‘पर्ल ग्रुप की 50 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क...’ कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने सदन में खड़े किए सवाल
Pearl Group scam: लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने पर्ल ग्रुप का पैसा निवेशकों को वापस क्यों नहीं किए गए इसको लेकर सवाल खड़े किए. जिसपर वित्तमंत्री ने जवाब दिया है.
![‘पर्ल ग्रुप की 50 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क...’ कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने सदन में खड़े किए सवाल Lok Sabha Congress MP Dharamvir Gandhi Ask Question On Pearls Group ‘पर्ल ग्रुप की 50 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क...’ कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने सदन में खड़े किए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/e72f16117d7fb0c041afe599cc24ecdb1722849524438743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब की पटियाला सीट से कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने आज लोकसभा में पर्ल ग्रुप के मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि जस्टिस लोधा कमेटी ने जो पर्ल ग्रुप की 50 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की थी. उसके पैसे लोगों को वापस क्यों नहीं किए गए. जिसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से कहा गया कि हम लोगों को पैसे देने के लिए तैयार है कोई पैसा लेने के लिए आ नहीं रहा है.
‘जो पैसा हमारे पास अभी उसको लेने वाले ही पहले आ जाए’
पर्ल कंपनी की 50 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क करके निवेशकों के पैसे वापस करने को लेकर जब सवाल खड़े हुए तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1017 करोड़ पर्ल एग्रो से रिकवर किए गए है. उन्होंने बताया लिटिगेशन के कारण कई प्रॉपर्टी का ऑक्शन भी नहीं किया जा सकता.
जस्टिस लोढ़ा कमीशन में जो PACL, Pearl की 50 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी चिह्नित की गई थी,
— Congress (@INCIndia) August 5, 2024
उस प्रॉपर्टी को कुर्क कर करोड़ों निवेशकों को पैसे वापस क्यों नहीं किए गए?
: लोक सभा में धर्मवीर गांधी जी pic.twitter.com/Zou3Xuocfo
वित्त मंत्री ने वैली का उदाहरण देते हुए कहा कि पेपर होने के आधार पर हम ऑक्शन नहीं कर सकते. जो प्रोपर्टी का ऑक्शन करके देना होगा वो निश्चित रूप से हम प्रॉपर्टी का ऑक्शन करके देंगे. जो पैसा हमारे पास अभी उसको लेने वाले ही पहले आ जाए.
वित्त मंत्री ने सहारा निवेशकों की बकाया राशि पर भी दिया जवाब
दरअसल, सहारा निवेशकों की बकाया राशि को लेकर केंद्र सरकार लगातार सवालों के घेरे में रही है. जिसपर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा कि सहारा का पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हैं. वे सहारा हाउसिंग और सहारा इंडिया कॉरपोरेशन, सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड में निवेशकों की संख्या 3.7 करोड़ है. सहारा घोटाले के बाद लोगों के मन यहीं सवाल है कि आखिर उनका पैसा कब मिलेगा. इस वित्त मंत्री ने कहा कि तीन बार सार्वजनिक अपील की गई है कि लोग आकर दावा करें जो कागजात दिखाएंगे उन्हें पैसा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab: बागियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद SAD ने गठित की नई कोर कमेटी, SGPC चीफ सहित ये नए चेहरे भी शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)