(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Election 2024: लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष बदलने के पीछे क्या है BJP का प्लान? समझें पूरा गणित
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी ने ओम प्रकाश धनखड़ की जगह सांसद नायब सिंह सैनी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. चुनाव से पहले बड़े उलटफेर को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
Haryana News: 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने हरियाणा में बड़ा उलटफेर किया है. बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को अब केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय सचिव बना दिया है. वहीं उनकी जगह अब कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी को हरियाणा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. नायब सिंह सैनी के पास पहले से बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का भी पद है. लेकिन चुनाव से पहले इतना बड़ा उलटफेर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा की विषय बना है.
हरियाणा की पूरी राजनीति पूरी तरह जाट लैंड के इर्दगिर्द घूमती है. जाट समुदाय प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लेकिन बीजेपी ने धीरे-धीरे गैर जाट समुदायों को हरियाणा की राजनीतिक के केंद्र में खड़ा कर दिया है. बीजेपी आलकमान ने भी कुछ इसी नीति पर काम किया है. तभी गैर जाट मनोहर लाल खट्टर हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया गया और बीजेपी अपनी इस रणनीति में बेहद सफल भी रही.
बीजेपे का क्या है प्लान?
वहीं अब नायाब सिंह सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने गैर जाट समुदायों को साथ लेकर जीत की रणनीति बनाई है. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जाट समुदाय को लेकर सत्ता में वापसी की योजना बना रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी का गैर जाट समुदाय पर ज्यादा फोकस है.
जेजेपी के जरिए जाट समुदाय को साधने की होगी कोशिश
बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी जेजेपी के जरिए जाट समुदाय को साधने की कोशिश करेगी. लेकिन बीजेपी के कई नेता तो अभी भी जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर खुश नहीं है. उनका मानना है कि बीजेपी को अपने दम पर ही चुनाव लड़ना चाहिए. उसे गठबंधन की जरूरत नहीं है. इसके अलावा बीजेपी और जेजेपी के बड़े नेता तो गठबंधन में ही चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं.