Punjab Lok Sabha Chunav 2024: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि तानाशाही के खिलाफ अगर मुझे 100 बार भी जेल जाना पड़ें तो मैं जाऊंगा. मैं भगत सिह का चेला हूं और मुझे जेल जाने में फख्र है.1 जून को पंजाब के लोग बताएंगे. पंजाब में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी.


इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर तरफ जनता में उत्साह और जोश देखने को मिला. जनता इस बार बीजेपी की तानाशाही को कड़ा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में पंजाब अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में स्कूल ठीक कर रहे हैं. अस्पताल ठीक कर दिए और मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए हैं. लोगों को दवाइयां और बढ़िया इलाज मुफ्त में हो रहा है. बहुत काम करने बाकी है. अभी दो साल ही हुए हैं.


अमित शाह पर सीएम केजरीवाल ने लगाया ये आरोप


आप प्रमुख ने कहा, "केंद्र का चुनाव है. केंद्र के चुनाव में हमारे हाथ मजबूत करो. अमित शाह पंजाब आए और लोगों को धमकी देकर गए हैं कि 4 जून क बाद पंजाब की भगवंत मान की सरकार को खत्म कर दूंगा. हटा दूंगा. ये तो गुंडागर्दी है. पंजाब के लोगों को धमकी देकर जा रहे हैं. मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोगों का दिल बहुत बड़ा होता है. प्यार से मांगते तो दिल भी दे देते. लेकिन, जो धमका के गए तो अब देखना 1 तारीख को ऐसा बटन दबेगा कि कमल का फूल हवा में उड़ जाएगा." उन्होंने कहा कि फ्री बिजली पानी जो मिल रहा है, उसे घबरा ये लोग घबरा गए हैं, इसलिए सरकार खत्म करना चाहते हैं. ये लोग खुद को भगवान से बढ़कर समझने लगे हैं.


ये भी पढ़ें- 'नरेंद्र मोदी PM के रूप में वापस...', मनीष तिवारी के रोड शो में अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान