Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. चुनाव को लेकर ज्यादातर पार्टियां अपने हिसाब से गठबंधन के साथी की तलाश में है. सूत्रों के मुताबिक, अकाली दल और बीजेपी में फिर से गठबंधन होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक अकाली दल के नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. बीजेपी के पुराने सहयोगी जल्द ही एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव को देखते हुए अकाली दल (Akali Dal) और बीजेपी (BJP) के बीच जल्द ही कोई डील हो सकती है. पंजाब (Punjab) में लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha Election) दोनों दल एक साथ लड़ सकते हैं.
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ बीजेपी चुनाव पूर्व गठबंधन कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में अकाली दल के साथ बीजेपी की बातचीत अंतिम दौर में चल रही है. माना जा रहा है कि साल 2017 और 2022 में विधानसभा चुनाव में करारी मात मिलने के बाद अकाली दल के लिए इस बार को लोकसभा का चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण है, यही वजह है कि अकाली दल अब एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के मूड में है.
कितनी बार लड़ चुके हैं साथ चुनाव
पंजाब में दोनों दलों के बीच गठबंधन पहली दफा साल 1996 में हुआ था, जिसके बाद दोनों पार्टियां एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ते रहे. 2021 में किसान आंदोलन के दौरान तकरीबन 24 साल पुराना गठबंधन बिखर गया था. पंजाब में अकाली दल और बीजेपी साथ मिलकर 5 बार विधानसभा और इतनी ही बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. राज्य की कुर्सी पर तीन बार अकाली-बीजेपी गठबंधन ने कब्जा किया था. लोकसभा चुनाव की बात करें तो पंजाब में अब तक बीजेपी 3 सीट तो वहीं, अकाली दल 10 सीटों पर चुनाव लड़ते आए हैं.
2019 लोकसभा चुनाव में पार्टियों की स्थिति
साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में मोदी का करिश्मा काम नहीं आया था. राज्य में बीजेपी महज दो ही सीट पर कब्जा कर पाई थी. वहीं, मोदी की लहर होने के बावजूद कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रही थी. कांग्रेस पार्टी ने यहां 13 में 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, एनडीए के साथी अकाली दल भी दो सीटों पर कब्जा जमाने में सफल हुआ था. इस चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर कामयाबी हासिल कर खाता खोला था.
ये भी पढ़ें: Chandigarh News: मेयर चुनाव में 'धांधली' के खिलाफ NSUI का जोरदार प्रदर्शन, अधिकारी अनिल मसीह को गिरफ्तार करने की मांग