Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव में BJP को...', अनिल विज का बड़ा दावा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर भी बोले
Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को यह सोचना है कि वह 4 जून को नतीजे आने के बाद कहां जाकर छुपते हैं.
![Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव में BJP को...', अनिल विज का बड़ा दावा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर भी बोले lok sabha election 2024 Anil vij claimed bjp will make hat trick win 400 seats in centre and haryana assembly election Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव में BJP को...', अनिल विज का बड़ा दावा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर भी बोले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/084048941c01c6faebc379e8d328334b1716962067225490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने दावा किया है कि केंद्र के साथ ही हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. अनिल विज ने यह भी कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आसानी से 400 सांसदों के साथ सरकार बनाएंगे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने यह दावा किया है कि कांग्रेस विजयी होगी, इसपर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाए रखने के लिए वह झूठ बोल रहे हैं.
इसी साल हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जबकि हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान कराए गए हैं. अनिल विज ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि हम डंके की चोट पर हरियाणा में भी तीसरी बार सरकार बनाएंगे. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दावों को लेकर कहा कि उन्हें 4 जून को नतीजे वाले दिन पता चल जाएगा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा यह तय करेंगे कि उस दिन उन्हें कहां छुपना है.
न नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी - अनिल विज विज
पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि अगर उनकी सरकार आई तो इस योजना को हटा दिया जाएगा. इसपर अनिल विज ने कहा कि 'न नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी'. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी से लड़ते थे, फिर भागकर वायनाड गए और अब रायबरेली से भी लड़ रहे हैं. वह चुनाव में खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं.
उधर, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी केंद्र में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने तो जीत के आंकड़ें तक रख दिए हैं. मनोहर खट्टर ने कहा कि छह चरणों में एनडीए 360-370 सीटें जीत चुकी हैं और आखिरी दौर को मिलाकर 400 पार हो जाएगी. खट्टर ने यह दावा भी किया है कि बीजेपी हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतने में कामयाब रहेगी.
ये भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, 'जब उन्होंने अन्ना हजारे के साथ...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)