Haryana News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) रविवार को हरियाणा के भिवानी (Bhiwani) में AAP पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. सीएम मान ने बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि हम आम घरों से हैं और सीएम केजरीवाल आम घरों से होकर सीएम बने हैं इसलिए उन्हें दर्द हो रहा है.


सीएम मान ने कहा, 'पार्टियां साढ़े चार साल तक आपको लूटती है और फिर 100 रुपये का शगन देकर कहते हैं कि जीते रहो जुग-जुग जीओ. फिर चुनाव आने वाले हैं. आपके घर के कुंडे खटखटाए जाएंगे. आप भी बदला ले लेना. घर का कुंडा मत खोलना. आप भी कह देना कि आज हम घर पर नहीं हैं. इलेक्शन के बाद आना ताकि उनको पता चले कि किसी घर से खाली वापस जाने का कितना दुख होता है.'


'केजरीवाल के सीएम बनने से BJP को दुख'


पंजाब के सीएम मान ने आगे कहा, 'इन्होंने ठेका ले रखा है कि पांच साल मैं पांच साल तू, मैं तुझे कुछ नहीं कहूंगा, तुम मुझे कुछ मत कहना. पब्लिक का क्या है. हम  पब्लिक से हैं. हम आम घरों से हैं इसलिए उन्हें दर्द हो रहा है कि आम घर के बच्चे मंत्री और मुख्यमंत्री कैसे बन गए. हमारे बच्चे और भतीजे मुख्यमंत्री बनते हैं. ये तो मिन्नते करने वाले थे, कैसे सीएम बन गए. ये बारी अरविंद केजरीवाल ने तोड़ दी है. इसी का दुख इन्हें है.'


एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर कही यह बात


पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई पहल का भी जिक्र भगवंत मान ने जनसभा में किया. सीएंम मान ने कहा, '' पंजाब में हमने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए एंटी करप्शन मूवमेंट चलाई और एक नंबर व्हाट्सऐप नंबर दे रखा है, कोई सरकारी बाबू आपसे पैसे मांगता है तो जेब में हाथ डालकर पैसे मत निकालना बल्कि फोन निकालना औऱ वीडियो बनाना. उनके खिलाफ कार्रवाई करना हमारा काम है. अभी 400 आदमी जेल में हैं.'' 


य़े भी पढ़ें-  Haryana Politics: मुफ्त’बाले बयान पर AAP के निशाने मनोहर लाल खट्टर, सुशील गुप्ता बोले- 'आपकी बातों में डर दिखा..'