Punjab: चंडीगढ़ में गुरुवार को नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान है. इसमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. वहीं पंजाब में कांग्रेस-आप के बीच सियासी घमासान चल रहा है. इसको लेकर अब बीजेपी ने दोनों पार्टियों की दोस्ती पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि एक तरफ आप और कांग्रेस दिल्ली में दोस्ती का परिचय देती है और दूसरी ओर पंजाब में कुश्ती का परिचय देती है. मतलब लाभ के साथ मित्रता का सही उदाहरण यही दोनों हैं. सीट शेयरिंग की बातें चल रही हैं और दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भगवंत मान को हिटलर बुला रहे हैं.


शहजाद पूनावाला ने कहा, "इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी पर 40 हजार करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाया था. यहीं नहीं सीएम भगवंत मान ने भी ‘एक थी कांग्रेस’ कहा है." उन्होंने कहा कि ये वहीं कांग्रेस पार्टी है जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्टर चिपका-चिपका कर उसे भ्रष्ट बताती है. पूनावाला ने कहा कि ये वहीं आम आदमी पार्टी है, जिसने कसम खाकर कहा था कि वो कांग्रेस के साथ कभी हाथ नहीं मिलाएगी. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की विधानसभा में 1984 के नरसंहार के लिए राजीव गांधी से भारत रत्न वापिस लेने की मांग की थी. 


‘इसे कहते हैं फायदे वाली दोस्ती’


बीजेपी नेता ने कहा आज ऐसा लोभ है कि एक-दूसरे के जानी दुश्मन दोस्ती कर रहे हैं, ताकि पीएम मोदी के विजन को रोक सके. लेकिन, किस तरह से इन दोनों पार्टियों के बीच विरोधाभास है, उसका हर रोज एक नया कलेश पंजाब और दिल्ली में दिखाई देता है. इन दोनों की ये कथाकथित दोस्ती है, जिसे कहते है फायदे वाली दोस्ती.


यह भी पढ़ें: Weather Update Today: हरियाणा-पंजाब में कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं, घने कोहरे से मिनिमम विजिबिलिटी, चंडीगढ़ में येलो अलर्ट