BJP Plan for Lok Sabha Election 2024 Haryana: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही है. बात करें हरियाणा की तो यहां इसी साल लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने है ऐसे में राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर-शोर से चुनावी अभियान में जुटी हुई है. बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले युवा वर्ग पर नजर बनाए हुए है. इसलिए 18 से 23 साल के नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा को सौंपी गई है.

  


हरियाणा की 90 विधानसभाओं में होगा युवा मतदाता सम्मेलन
बीजेपी युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस 24 जनवरी की पूर्व संध्या पर प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं पर युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित करने वाली है. इस सम्मेलन के माध्यम से पीएम मोदी देश के युवाओं के साथ संवाद करने वाले है. हरियाणा की 90 विधानसभाओं में कम से कम एक हजार और अधिकतम कितने भी युवाओं के इस सम्मेलन में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. 


22 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा की तरफ से प्रदेश के सभी 22 जिलों में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. इन युवा प्रभारियों को 12 जनवरी को कुरुक्षेत्र में हो रहे राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन का दायित्व भी सौंपा गया है. अगर इस दौरान जो युवा जिला प्रभारी नियुक्त किए गए है उनका काम अच्छा रहा तो उनकी जिम्मेदारी आगे भी बरकरार रखी जा सकती है. राहुल राणा को बीजेपी प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी भी दी गई है. उनके पास पहले से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व है. ऐसे में बीजेपी युवा मोर्चा का दायित्व किसी और कार्यकर्ता को भी सौंप सकती है. इसी महीने के लास्ट तक अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति की जा सकती है.


यह भी पढ़ें: Karnal News: ये कैसी लव स्टोरी? चार बच्चों का बाप...पांच बच्चों वाली साली लेकर फरार! पत्नी भी है पांचवी बार प्रेग्नेंट