Lok Sabha Election: 2024 के लिए पंजाब में बीजेपी ने बिछाई सियासी बिसात, जमीनी पकड़ वाले नेता हो रहे कांग्रेस से आउट
Punjab Politics: अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर आधारित सांसद मनीष तिवारी के एक आर्टिकल के बाद बीजेपी जॉइन कर चुके सुनील जाखड़ और मनीष तिवारी के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो चुका है.

Punjab News: पूर्व सांसद व बीजेपी जॉइन कर चुके सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) के ऊपर निशाना साधा है. इन दोनों नेताओं के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया है. दरअसल, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के एक लेख पर पूर्व कांग्रेस सांसद और बीजेपी नेता सुनील जाखड़ की टिप्पणी से दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.
सुनील जाखड़ ने ट्वीटर पर लिखा कि, 'कांग्रेस एक विभाजित घर है. यह सरकार पर साठगांठ का आरोप लगाती है, जबकि पार्टी के पंजाब के सांसद ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को भारत को नुकसान पहुंचाने की भू-राजनीतिक साजिश बताया है. परनीत कौर के बाद कांग्रेस के एक और सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की तैयारी है.'
Congress-a house divided !
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) February 6, 2023
While it blames Govt of collusion,it’s own Punjab MP, in an article,sees Hindenburg report as a geo-political conspiracy to sabotage India’s growing strategic prowess.
Another show cause notice in offing, after one issued to Mrs Parneet Kaur ? pic.twitter.com/3zy9P9pnbb
मनीष तिवारी ने दिया जवाब
वहीं सुनील जाखड़ के ट्वीट से नाराज आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपना जवाब दिया है. मनीष तिवारी ने लिखा कि, 'बीजेपी नेता कभी भी समग्र रूप से कुछ समझने की कोशिश नहीं करते और वक्त बर्बाद करते हैं. उन्होंने अपने लेख में जॉइंट कमेटी पार्लियामेंट (जेपीसी) के लिए साफ तौर पर आधार बनाया है. इस पर जाखड़ ने कहा, उनका निशाना कांग्रेस पर था.'
Difficulty with my friend @sunilkjakhar is that he never tries to read/ understand anything holistically & therefore tilts at windmills
— Manish Tewari (@ManishTewari) February 6, 2023
In my article in @IndianExpress I have explicitly laid out Case for a JPC.He perhaps has never served on one. A JPC looks at all aspects fairly https://t.co/MMfOlS6XzP
सुनील जाखड़ ने फिर किया पलटवार
सांसद तिवारी के बाद जाखड़ ने फिर इसका जवाब दिया है. उनका कहना है कि 'मनीष तिवारी यह ठीक है कि उनकी शब्द-क्रीड़ा का अर्थ मेरी समझ में नहीं आया. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं दोहरी बोली बोलने की क्षमता वाला व्यक्ति नहीं हूं. वैसे भी उनके ट्वीट का उद्देश्य कांग्रेस था. उनके विद्वान मित्र का गुस्सा होना एक फ्रायडियन पर्ची (अचनचेत मन) दिखाता है.'
CM अरविंद केजरीवाल को अचानक क्यों याद आई 'हर घर सीवर कनेक्ट' योजना? इसके पीछे की वजह ये तो नहीं!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

