Lok Sabha Election 2024: BJP के टिकट पर चंडीगढ़ सीट से फिर चुनाव लड़ेंगी किरण खेर? अभिनेत्री का ऐसा था रिएक्शन
Chandigarh Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ की मौजूदा सांसद किरण खेर ने कहा कि बीजेपी ईमानदारी से काम कर रही है. समाज के हर वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम करते हैं.
Chandigarh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में तैयारियां जोर शोर से जारी है. बीजेपी समेत सभी दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. हालांकि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से अभी बीजेपी ने उम्मीदवार को लेकर पत्ते साफ नहीं किए हैं. चंडीगढ़ सीट पर पार्टी किसे उम्मीदवार बनाएगी फिलहाल इस पर सस्पेंस बरकरार है. पिछले 10 साल किरण खेर चंडीगढ़ की सांसद हैं. हालांकि, किरण खेर सोमवार (4 मार्च) को चंडीगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल को टालती नजर आईं.
चंडीगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट चर्चा में है क्योंकि बीजेपी ने दो मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की थी, उसमें चंडीगढ़ से उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया था. सियासी गलियारों में चर्चा है कि आलाकमान कई नामों पर विचार कर रही है.
चुनाव लड़ने को लेकर किरण खेर ने क्या कहा?
चंडीगढ़ में डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव जीती BJP तो किरण खेर ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं. सुप्रीम कोर्ट में जो मामला गया था, दुर्भाग्यपूर्ण मामला था, उसपर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं. आज भी एक वोट अवैध घोषित किए गए. सभी लोग बीजेपी के साथ हैं. बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. बीजेपी इमानदारी से काम कर रही है. समाज के हर वर्ग के लिए पीएम मोदी काम करते हैं.'' उनसे जब सवाल किया गया कि क्या आप फिर चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा एक्सक्यूज मी.
#WATCH | On Deputy Mayor and Senior Deputy Mayor elections, Chandigarh BJP MP Kirron Kher says, "...I am happy that we have won both seats...Everybody is always in favour of the BJP. BJP does their work honestly and does a lot of work..." pic.twitter.com/iIsXF0ixF3
— ANI (@ANI) March 4, 2024
किरण खेर ने की पीएम मोदी की तारीफ
किरण खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी समाज के गरीबों, शोषित, वंचित और पीड़ित लोगों के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता भी बीजेपी की तरफ आ रहे हैं. गौरतलब है कि चंडीगढ़ नगर निगम में सोमवार को हुए पुनर्मतदान में बीजेपी के कुलजीत सिंह संधू सीनियर डेप्युटी पद के लिए चुने गए. वहीं, चंडीगढ़ नगर निगम के दोबारा हुए चुनाव में बीजेपी के राजिंदर शर्मा डिप्टी मेयर चुने गए हैं. मेयर ने परिणाम की घोषणा की.
चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के कितने पार्षद?
चंडीगढ़ में कुल 35 सदस्यीय नगर निगम सदन में बीजेपी के 17 पार्षद हैं. तीन आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षदों के 19 फरवरी को BJP में शामिल होने के बाद बीजेपी की संख्या 14 से बढ़कर 17 हो गई थी. ‘आप’ के 10 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के सात सदस्य हैं. शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है. बीजेपी भाजपा नेता और चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर को भी निगम के पदेन सदस्य के रूप में मतदान का अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव के परिणाम को 20 फरवरी को पलटते हुए आप-कांग्रेस गठबंधन के पराजित उम्मीदवार कुलदीप कुमार को शहर का नया मेयर घोषित किया था.
ये भी पढ़ें: