Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है. सात चरणों में होने वाली वोटिंग के लिए राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच इंडिया गठबंधन से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इसको लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी कड़ी में जब पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन से पीएम पद का चेहरा कौन होगा तो इस पर उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक में हम अकेले नहीं हैं, बल्कि 22-25 पार्टियां हैं. 


प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि यह पहले ही तय हो चुका है कि एक बार जब हमें बहुमत मिल जाएगा तो सभी मिलकर फैसला करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा. हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं. बीजेपी जैसी सत्तावादी पार्टी नहीं. समय आएगा तब इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी पार्टियां मिलकर फैसला करेगी.


AAP के साथ गठबंधन न करने के फैसले पर भी बोले बाजवा
इसके साथ ही जब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा से पूछा गया कि क्या कांग्रेस का पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन न करने का फैसला सही रहा. इस पर बाजवा ने कहा कि इससे बेहतर कोई फैसला नहीं है. इतिहास गवाह रहेगा कि कांग्रेस की ओर से लिया गया सबसे अच्छा फैसला आप के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करना रहा. 


प्रचार में सिद्धू कब आएंगे?
वहीं प्रताप सिंह बाजवा से पूछा गया कि एक तरफ बीजेपी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी है. वहीं पंजाब में राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू प्रचार करने के लिए कब आएंगे. जवाब देते हुए बाजवा ने कहा कि अभी शुरू होने दो, बीजेपी का क्या हाल हो रहा पंजाब में सब देख रहे हैं. उनके प्रत्याशियों को गांवों में घुसने नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही बाजवा ने 2019 के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ज्यादा सीटें आने का दावा किया.


यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: लुधियाना सीट पर लड़ाई हुई दिलचस्प, आमने-सामने राजा वडिंग और रवनीत सिंह बिट्टू, लगाए ये आरोप