Punjab News: इंडिया गठबंधन के गठन के साथ ही पंजाब के कांग्रेसी नेताओं के तेवर देखने को मिले थे. उनकी तरफ से साफ तौर पर कहा गया था कि वो किसी भी कीमत पर पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. जिसके बाद कई बार कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पंजाब कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली में मीटिंग की गई. लेकिन हर बार पंजाब कांग्रेसी नेता अपनी जिद पर अड़े रहे. सूत्रों की मानें तो अब आखिरकार साफ होता नजर आ रहा है कि पंजाब में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी.
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी से कांग्रेस 9 राज्यों में गठबंधन कर सकती है. जिसमें जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल, महाराष्ट्र, केरल में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है. लेकिन पंजाब में गठबंधन की संभावना बहुत कम नजर आ रही है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की गठबंधन कमेटी की तरफ से एक रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसकी रिपोर्ट कल बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी जाएगी. इस रिपोर्ट में कांग्रेस का शीट शेयरिंग का प्लान तैयार किया गया है.
सीएम मान के बयान से भी खड़ा हुआ विवाद
पंजाब के सीएम भगवंत मान सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस का क्या हुआ सबको पता है. दिल्ली से पंजाब के बीच कोई मां अपने बच्चे को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती हैं- एक थी कांग्रेस. सीएम मान के बयान को लेकर भी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के बीच सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेसी नेता सीएम मान पर जमकर हमला बोल रहे है. कुछ दिन पहले सीएम मान ने होशियारपुर में एक रैली के दौरान पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें जीतने का दावा भी किया था.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'एक थी कांग्रेस', CM मान बोले- मां अपने बच्चों को सुना सकती हैं दुनिया की सबसे छोटी कहानी