Lok Sabha Election: हरियाणा में भी AAP-कांग्रेस साथ, इस सीट से लड़ेगी अरविंद केजरीवाल की पार्टी
AAP-Congress Alliance: शनिवार 24 फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस-आप के बीच सीट शेयरिंग का एलान कर दिया गया है. हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई है.
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी औऱ कांग्रेस के बीच बात फाइनल हो गई है. इंडिया गठबंधन में एक साथ चुनाव लड़ने के लिए आप और कांग्रेस ने सीट बंटवारे का एलान कर दिया है. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 9 पर कांग्रेस तो एक पर आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेगा. शनिवार 24 फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इस बात का एलान कर दिया गया है.
दिल्ली में हुआ सीटों का एलान
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों का एलान किया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस की तरफ से हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक और अरविन्दर सिंह लवली शामिल हुए तो वहीं AAP की तरफ से इस बैठक में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक शामिल हुए.
AAP के खाते में आई कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने बताया कि हरियाणा की 10 सीटों में से 9 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. वहीं कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. आपको बता दें कि 2019 के चुनाव में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 सीटों पर कब्जा किया था. कुरूक्षेत्र से अभी मौजूदा सांसद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी है. 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के निर्मल सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी.
‘पड़ोसी राज्य पंजाब में नहीं बन पाई बात’
वहीं जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ में साथ चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है. दूसरी तरफ पंजाब में दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई है. AAP राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पंजाब में दोनों पार्टियों ने आपसी सहमति से अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं बात करें चंडीगढ़ की तो कांग्रेस चंडीगढ़ से अपना उम्मीदवार उतारेगी. जिसको लेकर दोनों पार्टियों में सहमति बन गई है.
यह भी पढ़ें: AAP या कांग्रेस...किसके खाते में गई चंडीगढ़ सीट, हो गया एलान