Haryana News: हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस के बीच खींचतान भी अब बढ़ती दिख रही है. कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी गुट और भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ जहां हुड्डा गुट ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान चला रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सैलजा-रणदीप-किरण (SRK) गुट कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू कर चुका है. इसकी शुरुआत बुधवार को हिसार से हो चुकी है. ये यात्रा 10 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करने वाली है.
कांग्रेस संदेश यात्रा का SRK गुट की तरफ से जो पोस्टर जारी किया गया है. उसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान का फोटो गायब है. इससे एक बार फिर गुटबाजी को हवा मिलती दिख रही है. SRK गुट के पोस्टर में कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा के साथ-साथ श्रुति चौधरी की फोटो भी लगाई गई है. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी की तस्वीर दिखाई दे रही है.
SRK ग्रुप की यात्रा को नकार चुके हैं बाबरिया
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया पहले ही SRK ग्रुप की यात्रा को नकार चुके हैं. उनकी तरफ से बाकायदा कार्यकर्ताओं को चिट्ठी भेजी गई थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि वो अपना समय कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में दें. पार्टी से हटकर कोई भी कार्य अस्वीकार्य होगा. वहीं यात्रा के दौरान कुमारी शैलजा की तरफ से दीपक बाबरिया की चिट्ठी को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया.
गुटबाजी के चक्कर में कहीं उलझ न जाए खेल
हरियाणा में लोकसभा के साथ-साथ इस साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को गुटबाजी भारी पड़ सकती है. कांग्रेस को पहले भी चुनावों में गुटबाजी की वजह से नुकसान झेलना पड़ा था.