Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में JJP को एक भी सीट नहीं देना चाहती BJP, दुष्यंत चौटाला का भी प्लान-B तैयार!
Haryana Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले ही हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी के रास्ते अलग होते दिख रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
![Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में JJP को एक भी सीट नहीं देना चाहती BJP, दुष्यंत चौटाला का भी प्लान-B तैयार! Lok Sabha Election 2024 Haryana BJP does not want to give even a single seat to JJP in Lok Sabha Chunav Source Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में JJP को एक भी सीट नहीं देना चाहती BJP, दुष्यंत चौटाला का भी प्लान-B तैयार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/8776115c6fdb57821a26508edc1f22251707377653036743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. जमीनी स्तर पर अपने आपको मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. इंडिया गठबंधन की तरह अब एनडीए में भी सीट बंटवारे को लेकर टकराव होने लगा है. हरियाणा से इसकी पहली तस्वीर सामने आई है. हरियाणा में भी भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन के बीच दरार की खबरें आ रही हैं. सूत्रों की मानें तो बीजेपी हरियाणा में जेजेपी को एक भी सीट नहीं देना चाहती. बीजेपी अकेले अपने दम पर ही हरियाणा में चुनाव लड़ना चाहती है.
सभी 10 सीटों पर है बीजेपी का कब्जा
हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में बीजेपी जेजेपी को लगता है कि वो अकेले अपने दम पर सभी सीटें जीत सकती है, उसे जेजेपी के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं है. जेजेपी-बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी या नहीं अभी इसको लेकर फैसला होना बाकी है.
दुष्यंत चौटाला का प्लान बी भी तैयार
इस बीच बीजेपी के जेजेपी का गठबंधन टूटता है तो इसके लिए जेजेपी ने अपना प्लान बी तैयार कर रखा है. जेजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. सभी लोकसभा सीटों पर प्रभारी और सहप्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं. 10 फरवरी से सभी लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय भी खोले जाएंगे. जेजेपी की भिवानी, हिसार और सिरसा सीट पर मजबूती बढ़ाने की है. इसलिए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर राज्यमंत्री अनूप धानक को प्रभारी बनाया गया है.
क्या जेजेपी के अलग होने से गिरेगी सरकार?
बीजेपी-जेजेपी के साथ मिलकर फिलहाल सरकार चला रही है. लेकिन, अगर जेजेपी-बीजेपी से अलग भी होती है तो उसे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि अभी बीजेपी के पास 41 सीटें तो वहीं जेजेपी के पास 10 सीटें है. इसके साथ ही बीजेपी को 7 निर्दलीय विधायक और हलोपा के गोपाल कांडा का भी समर्थन है. 90 विधानसभा सीट वाली बीजेपी से अगर जेजेपी अलग भी हो जाती है तो बहुमत के लिए उसे 46 सीटों की जरूरत है वो निर्दलियों से पूरी हो जाती है. साफ तौर पर जेजेपी के अलग होने से भी बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
यह भी पढ़ें: Times Now Survey: पंजाब में चौंका सकती है AAP? सर्वे में जानें कांग्रेस और बीजेपी को कितनी सीटें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)