(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में गिरता वोट शेयर वापस पाना चाहती है BJP, लोकसभा चुनाव से पहले बनाई ये रणनीति
Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा BJP लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोटिंग प्रतिशत 36.7% रह गया था, बीजेपी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश में लगी है.
Lok Sabha Chunav 2024 Haryana: हरियाणा में इस साल लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने है. जिसको लेकर बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है. वैसे तो साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन लोकसभा चुनावों के महज 5 महीनें बाद हुए विधानसभा चुनावों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का वोटिंग प्रतिशत 58.2% था वो विधानसभा चुनावों मे 36.7% रह गया. जिसकी वजह से पूर्ण बहुमत की आंकड़े से दूर रहने की वजह से बीजेपी को जेजेपी से गठबंधन करना पड़ा.
लेकिन अब लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने गिरे हुए वोटिंग प्रतिशत को उठाने का प्लान तैयार कर लिया है. हरियाणा के 60 प्रतिशत वोटर गांवों से जुड़े है. इसलिए बीजेपी ने गांवों में फोकस बढ़ा दिया है.
बीजेपी ने पकड़ी गावों की राह
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ग्रामीण वोटरों को साधने में लगी है. अभी हाल ही में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 28 लाख से अधिक लोगों का पेंडिंग पानी बिलों के 372 करोड़ रुपए माफ किए थे. वहीं अब बीजेपी विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए प्रदेश के 6 हजार से ज्यादा गांवों में सीधे अपनी पहुंच बनाने में जुटी है. इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की स्कीमों का प्रचार किया जाएगा.
जिलास्तर के अधिकारी मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे है. सरकार की तरफ से अधिकारियों के निर्देश दिए गए है कि गांवों में प्रोग्राम के दौरान जो भी लोग अपनी समस्याएं लेकर आए उनका समाधान किया जाए. अधिकारी शिकायतों का निपटारा करने से पहले गांव नहीं छोड़ सकता.
2019 में कांग्रेस और जेजेपी का गांवों में रहा दबादबा
साल 2019 के विधानसभा चुनावों में वैसे तो बीजेपी ने 40 सीटें जीती लेकिन ज्यादातर सीटे शहरी क्षेत्रों और दक्षिण हरियाणा से थी. वहीं ग्रामीण इलाकों के वोटरों ने बीजेपी की जगह कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल को ज्यादा वोट दिए. इसी वजह से बीजेपी अब ग्रामीण इलाकों तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana: बिट्टू बजरंगी के घर उनके भाई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे CM खट्टर, मृतक के परिजनों से की मुलाकात