Haryana News: हरियाणा में इस साल लोकसभा और विधानसभा के भी चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां इलेक्शन मोड में नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी जहां जींद में आज रैली कर रही है वहीं हरियाणा में बीजेपी ने मिशन 2024 का प्लान तैयार कर लिया है. पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने प्रदेश के दसों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक बार फिर उस जीत को दोहराने की कोशिश में बीजेपी जुटी हुई नजर आ रही है. जिसको लेकर दसों लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी पार्टी को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रही है.
लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही महीने बाकि है ऐसे में बीजेपी हरियाणा के 10 लोकसभा क्षेत्रों में ऑफिस खोलने वाली है. 30 जनवरी को पार्टी प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में एक ऑफिस खोलेगी. इसकी शुरुआत अंबाला से होने वाली है. अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज से शुरुआत करेंगे. वहीं कुरूक्षेत्र में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी, फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में लिया गया फैसला
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हरियाणा इकाई की बैठक के हर लोकसभा क्षेत्र में ऑफिस खोलने का फैसला लिया गया. इन ऑफिसों में ही पार्टी संबंधी चुनाव गतिविधियों को संचालित किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर कई समितियों की घोषणा कर चुकी है. कल सोमवार को रोहतक में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक रोहतक में होनी है. इस बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब भी शामिल होंगे. इसके अलावा सभी लोकसभा प्रभारी, कलस्टर इंचार्ज और अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे. कुल मिलाकर बीजेपी हरियाणा में एक्टिव मोड में नजर आ रही है.