Haryana BJP Meeting For Lok Sabha Election 2024: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लोकसभा कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पहुंचे. राव इंद्रजीत सिंह का गुरु कमल बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष के अलावा तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस बैठक में सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया.


केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को गुरुग्राम लोकसभा से तीसरी बार बीजेपी का प्रत्याशी बनाया गया है. इस बीजेपी के प्रत्याशी बनने पर गुरुग्राम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. गुरु कमल कार्यालय में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले रिकार्ड के मुकाबले इस बार भारी बहुमतों से बीजेपी की जीत होगी.


बीजेपी से तीसरी बार लड़ रहे हैं राव
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी की 10 की 10 लोकसभा सीट पर कमल खिलेगा और पूरे प्रदेश की जनता विकास के नाम पर वोट देगी. लेकिन जो बीजेपी ने पिछले 10 सालों में प्रदेश में विकास किए हैं, वह अपने आप में एक इतिहास रहा है. देश में अबकी बार 400 पार बीजेपी का नारा है और वह पार करके रहेगी. फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाई बनेंगे.


मोदी के नाम पर मिलेगी वोट
राव इंद्रजीत गुरु कमल कार्यालय में पहुंचे तो इस दौरान उनसे किए गए सवाल की इस बार किसके नाम पर वोट मिलेंगी तो राव इंद्रजीत सिंह ने कहा की इस बार भी मोदी के नाम पर हो वोट मिलेगी. काम के बारे में पूछा तो भी उन्होंने कहा की काम भी मोदी जी ने ही करवाए हैं तो काम के नाम पर भी मोदी के नाम पर ही वोट मिलने जा रही है. यानी कुल मिलाकर यह कहा जाए की इस बार भी मोदी के नाम पर ही सभी सांसदों को वोट मिलने जा रही है. यानी मोदी इस बार 400 पार का नारा सच होने जा रहा है.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Delhi Crime: लाखों की हेरोइन के साथ महिला ड्रग पेडलर गिरफ्तार, निशानदेही पर सप्लायर भी पुलिस की गिरफ्त में