Haryana: लोकसभा चुनाव 2024 के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. ठीक वैसे-वैसे सभी दल अपनी तैयारियों में तेजी ला रहे हैं. इस बीच हरियाणा बीजेपी ने गुरुवार (29 फरवरी) को अपनी राज्य चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की है. शॉर्ट लिस्ट किए गए नाम पार्टी हाईकमान को भेजे जाएंगे.
बीजेपी ने विश्वास जताते हुए कहा कि 2019 के आम चुनाव का प्रदर्शन फिर से दोहराया जाएगा और राज्य की सभी 10 सीटों पर कमल खिलेगा. सूत्रों ने बताया कि मौजूदा सांसदों के अलावा, पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई, अभिमन्यु, योगेश्वर दत्त, अशोक तंवर, दिवंगत रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया, ओपी धनखड़ और विपुल गोयल हरियाणा की लोकसभा सीटों के दावेदारों में से हैं.
क्या है 2019 का आंकड़ा?
बीजेपी ने 2019 में हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटें जीती थीं. अंबाला लोकसभा सीट पिछले साल सांसद रतन लाल कटारिया की मौत के बाद से खाली है. बीजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन किया था, क्योंकि वह 90 सदस्यीय राज्य में साधारण बहुमत से कम हो गई थी. हालांकि, हाल के महीनों में बीजेपी और जेजेपी दोनों ने कहा है कि वह सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
बीजेपी ने किया सभी 10 सीटें जीतने का दावा
बता दें राज्य चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई थी. अध्यक्षता हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने की. इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देब और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता अभिमन्यु ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इतिहास दोहराया जाएगा. पिछली बार हमने 10 सीटें जीती थी. हरियाणा के लोगों ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता में लाने का फैसला किया है.
कांग्रेस-आप गठबंधन पर साधा निशाना
अभिमन्यु ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री और हमारे प्रभारी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सभी 10 सीटों पर कमल खिलेगा. जेजेपी के साथ चुनाव लड़ने के सावल पर बीजेपी नेता सुधा यादव ने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी 10 सीटों के लिए तैयारी कर रही है. वहीं अभिमन्यु ने कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि शून्य और शून्य शून्य के बराबर है. शून्य को शून्य से गुणा करने पर शून्य होता है.