Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस और AAP में बनी बात, जानें- कौन, कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?
Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस और आप मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो जल्द ही इसके बारे में घोषणा हो सकती है. फिलहाल हरियाणा के दसों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
Haryana: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) आगामी लोकसभा चुनाव दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में मिलकर लड़ने की तैयारी में हैं. दोनों दल जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर घोषणा कर सकते हैं. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के बीच दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है तथा दोनों पक्ष जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकते हैं.
AAP को मिल सकती है गुरुग्राम या फरीदाबाद सीट
सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों ने इसे लेकर सहमति जता दी है कि कौन-कौन सी सीट पर कौन दल चुनाव लड़ेगा. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने AAP को हरियाणा में एक सीट देने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में AAP गुरुग्राम या फरीदाबाद में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. बाकी नौ सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ने वाली है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि गठबंधन पर बातचीत में देरी हो रही है. उन्होंने अगले एक या दो दिनों में ताजा घटनाक्रम का संकेत भी दिया था. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव इसी साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित है.
हरियाणा में कांग्रेस खुद को मान रही AAP से ज्यादा मजबूत
हरियाणा में कांग्रेस खुद को आम आदमी पार्टी से ज्यादा मजबूत मान रही है. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी. लेकिन अब सीट शेयरिंग की बारी आई तो कांग्रेस की तरफ से 9 सीटों पर दावा ठोका गया.
वहीं आम आदमी पार्टी की बात करें तो लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को बड़े झटके लग चुके AAP के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और इससे पहले पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में 'ठाय ठाय', जन्मदिन की पार्टी में दोस्त को मारी गोली