Haryana: गुरुग्राम में संगठन की मजबूती को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जाटौली मंडी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमल यादव ने की. इस दौरान लोकसभा चुनाव की चुनावी रणनीति लेकर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार और मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति भी बनाई गई. वहीं जिला अध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं का फीडबैक भी लिया और आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए.
बीजेपी लोकसभा चुनाव में इस बार 400 पार
गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 पार करने का टारगेट दिया, जिसे पूरा करने में सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं. बैठक में खास बात यह रही कि मंडल का नाम बदलकर हेलीमंडी के स्थान पर जाटौली मंडी मंडल कर दिया गया. कमल यादव ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करें. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें. उन्होंने कहा कि हमें अपने बूथों को और अधिक मजबूत करते हुए 370 और मतदाताओं को हर बूथ पर जोड़ने का काम भी करना है.
पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है
जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है. क्योंकि बूथ जीता तो चुनाव जीता इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में भारत का पूरे विश्व में मान सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने धारा-370 को खत्म करके अपने वादे को निभाया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिन बना और पूरा देश राममय हुआ यह सब पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानते हुए सेवा कार्यों में लगे हुए हैं.
बीजेपी के लिए सत्ता सेवा का है माध्यम
कमल यादव ने कहा कि बीजेपी के लिए सत्ता सेवा का माध्यम है. बिना पर्ची और खर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी मिल रही है. बीजेपी सरकार में लोगों का जीवन सरल हुआ है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कमल यादव ने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कारण जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों को बताएं साथ ही कांग्रेस के 55 सालों का कार्यकाल भी जनता को बताएं.
बैठक में ये रहे मौजूद
इस बैठक में जिला महामंत्री सर्वप्रिय त्यागी, पूर्व विधायक विमला चौधरी, यशपाल फरीदपुर पार्षद,मंडल अध्यक्ष अभय चौहान, चेयरमैन सुरेश यादव, रामचंद्र भारद्वाज, प्रदीप सैनी, विस्तारक सुरेंद्र, जिला सचिव जयंती चौधरी, प्रवीण कौशिक, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अमित पहलवान, मंडल महामंत्री मनवीर व परीक्षित आदि मौजूद रहे.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: किरण चौधरी का खट्टर सरकार पर निशाना, कहा- 'सबका साथ-सबका विकास नारा देने से काम नहीं हो जाता'