Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, राव नरबीर सिंह को मिली रोहतक, हिसार और सिरसा की जिम्मेदारी
Lok Sabha Election 2024 Preparations: बीजेपी ने देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर 146 कलस्टर बनाए हैं. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चार कलस्टर बनाए गए हैं. इसके लिए तीन प्रभारी नियुक्त किए हैं.
Haryana News: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा को चार कलस्टर में विभाजित किया है. कलस्टर रोहतक, हिसार व सिरसा का पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह को पार्टी ने प्रभारी बनाया है.
चुनाव को लेकर देशभर में 146 क्लस्टर बनाए गए
बीजेपी ने देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर 146 कलस्टर बनाए हैं. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चार कलस्टर बनाए गए हैं. इसके लिए तीन प्रभारी नियुक्त किए हैं. एक कलस्टर पर पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह को प्रभारी बनाकर उनका राजनीतिक कद भी पार्टी ने बढ़ाया है. उनके कलस्टर में तीन लोकसभा सीटें रोहतक, हिसार और सिरसा होंगी. इस जिम्मेदारी को लेकर राव नरबीर सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका वे बखूबी पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि देशभर में बीजेपी का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी ने कलस्टर बनाए हैं, ताकि चुनाव की बारीकी से तैयारियां की जा सके. उन्होंने कहा कि अपने कलस्टर में शामिल रोहतक, हिसार व सिरसा में वे पूरी निष्ठा से काम करते हुए पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे. तीनों सीटों पर कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करता है. 2024 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पार्टी पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है.
राम मंदिर आस्था से जुड़ा हुआ कदम है
राव नरवीर सिंह ने राम मंदिर पर कहा कि राम मंदिर एक आस्था से जुड़ा हुआ कदम है, जिसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. करोड़ों भारतीयों की आस्था राम मंदिर से जुड़ी हुई है. विपक्ष जिस तरह से राम मंदिर पर राजनीति कर रहा है, वह गलत बात है. आस्था और राजनीति अलग-अलग होनी चाहिए. कांग्रेस की न्याय यात्रा और हर हर कांग्रेस घर-घर कांग्रेस मुहिम को भी उन्होंने एक राजनीतिक हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि हर एक राजनीतिक पार्टी चुनाव के दौरान इस तरह के कदम उठाती है, लेकिन लोगों के मन में सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है.
ये भी पढ़ें: Haryana: RERA ने दी खरीदारों को राहत, बिल्डर अब नहीं कर सकते ये काम