Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पांच मंत्रियों का नाम शामिल है, जिसे आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इनमें बठिंडा से गुरमीत सिंह खुडियां, अमृतसर से कुलदीप धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत भुल्लर, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर और पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा मौजूदा सांसद सुशील रिंकू पर फिर से विश्वास जताया गया है. उन्हें जालंधर से टिकट मिला है. इसके साथ ही पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले गुरप्रीत सिंह जीपी को भी फतेहगढ़ साहब से उतार बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी रहे और प्रसिद्ध कलाकार करमजीत अनमोल को फरीदकोट से टिकट दिया गया है. हालांकि, उनका नाम फतेहगढ़ साहब सीट के लिए भी चल रहा था.
क्या कहते हैं 2019 के आंकड़े?
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उनमें पंजाब के मौजूदा विधायक और मंत्री हैं. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने ज्यादातर विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. बीते लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को यहां से सिर्फ एक सीट जीत मिली थी. तब संगरूर से भगवंत मान ने जीत हासिल की थी.
हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद भगवंत मान सूबे के मुख्यमंत्री बन गए और उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपीए ने आठ और एनडीए ने चार सीटें जीती थीं.
यह भी पढ़ें- पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव, सीट भी फाइनल?