Lok Sabha Election 2024: '...तो AAP के 30 सांसद होंगे', पंजाब में सीएम अरविंद केजरीवाल ने भरी हुंकार
Punjab Lok Sabha Chunav: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब ने 13 एमपी भेजे हुए हैं लोकसभा के अंदर, लेकिन क्या किसी की आवाज सुनाई देती है? जब आपके 8 हजार करोड़ केंद्र सरकार ने रोके, तो ये MP कहां थे?
Punjab Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है. उम्मीदवारों के नाम के साथ-साथ राजनीतिक दल जोर शोर से चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं. इस बीच आज आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना कैम्पेन लॉन्च किया. इस दौरान मोहाली में कैम्पेन को लॉन्च करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
इस दैरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आपका भाई भगवंत मान अकेला लड़ रहा है. भगवंत मान केंद्र सरकार, बीजेपी और गवर्नर से अकेला आप लोगों के लिए लड़ रहा है. आप इसको अकेला छोड़ दोगे? आप इसका साथ नहीं दोगे? अगर आज आप इनको 13-0 से हरा दो और 13 की 13 आप को दे दो, तो ये 13 हाथ बनेंगे भगवंत मान के और दिल्ली के अंदर जाकर बीजेपी के केंद्र सरकार से लड़ेंगे. 13 एमपी संसद के अंदर आप की और पंजाब की आवाज उठाएंगे.
पंजाब की जनता पंजाब में हो रहे सुधार और बदलाव की साक्षी बन रही है। इस बार लोकसभा चुनाव में भी पंजाब आम आदमी पार्टी के साथ है। आज से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं। https://t.co/ccSRVa0JtK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2024
केजरीवाल ने कही ये बात
केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब ने आज भी 13 एमपी भेजे हुए हैं लोकसभा के अंदर, लेकिन क्या किसी की आवाज सुनाई देती है? जब आपके आठ हजार करोड़ केंद्र सरकार ने रोके, तो ये एमपी कहां थे? ये एमपी पंजाब के लिए लड़ते हुए क्यों नहीं दिखते? जब 26 जनवरी को पंजाब की झांकी रोकी गई, तो ये दूसरी पार्टियों के सांसद कहां थे? ऐसे में अगर आप आप आदमी पार्टी के 13 के 13 सांसद जिता कर भेजोगे, तो ये लोकसभा में आपकी आवाज उठाएंगे. अगर आपका कोई काम रुकेगा, तो ये उस मंत्री के घर, दफ्तार में जाकर बैठ जाएंगे और तब तक नहीं हटेंगे जब तक आपका काम नहीं हो जाएगा.
सीएम ने कहा कि ये 13 एमपी ही नहीं होंगे, चार दिल्ली से आएंगे. कुरुक्षेत्र से भी हम जीत रहे हैं. इसके अलावा हम गुजरात और असम में भी जीत रहे हैं. ऐसे में हमारे 20 एमपी लोकसभा में हो जाएंगे और 10 एमपी राज्यसभा में हो जाएंगे, तो आप के 30 एमपी हो जाएंगे. इससे हमारी लोकसभा और राज्यसभा में हमारी ताकत और बढ़ेगी. बता दें पंजाब के लिए AAP का नारा है- 'संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान.'