Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इसमें अमृतसर से अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू को टिकट दिया गया है. बीजेपी प्रत्याशी तरणजीत सिंह संधू चुनावों को लेकर लगातार कार्यकर्ताओं और जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी बीच सोमवार को लोगों को अपने संबोधित करते हुए संधू ने कहा कि वो मैं राजनीति को अंत नहीं मानते हैं. वे साफ-सुथरी राजनीति करेंगे.
‘युवाओं के लिए अपने अनुभव का उपयोग करें’
बीजेपी उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू ने आगे कहा कि वे ऐसा काम करेंगे, जिससे अमृतसर के लोगों को फायदा मिले. उन्होंने कहा, "मैं शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से कृषि क्षेत्र में, उद्योग क्षेत्र में और पर्यटन क्षेत्र में अपने भाइयों और बहनों की आय बढ़ाने के लिए काम करूंगा. सभी शिक्षित और अनुभवी लोगों, लोक सेवकों, नौकरशाहों, राजनेताओं और पत्रकारों की जिम्मेदारी है मेरी भी है. इन सभी लोगों के पास और मेरे पास जो भी अनुभव है हम उसे हमारे युवाओं के कल्याण के लिए उपयोग करें."
अमेरिका और श्रीलंका में सेवाएं दे चुके हैं संधू
बता दें कि तरणजीत सिंह संधू रिटायर भारतीय राजनयिक हैं, वे अमेरिका में भारत के 28वे राजदूत रह चुके हैं. इसके अलावा वे श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त भी जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. वे 1988 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे. उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय में अनेक पदों पर काम किया है. उनकी पत्नी रीनत संधू इटली में भारत की राजदूत रह चुकी हैं. तरणजीत सिंह संधू ने पिछले महीने 19 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की थी. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें अमृतसर से टिकट दिया है. फिलहाल कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला अमृतसर से सांसद हैं.