Punjab: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार’ मुहिम चलाई, उसी तरह 2024 में होने वाले चुनावों से पहले एक मुहिम शुरू हो गई है ‘मोदी का परिवार’. दअरसल, आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव ने पटना में एक रैली के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को घेरते हुए 'मोदी का परिवार’ मुहिम चलाई है. अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं भी हूं मोदी का परिवार, ये मैं नहीं भारत का जन-जन कह रहा है. क्योंकि पीएम मोदी भारत के लोगों को अपना परिवार समझते हैं. जिस गरीब का कोई नहीं होता है उसका मोदी होता है. जब लालू प्रसाद जैसे लोग, इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी जैसे लोग प्रधानमंत्री और उनके परिवार को अपशब्द बोलते हैं, उनके धर्म और जाति के ऊपर हमला करते हैं तो आज देश के लोग ये कहने को मजबूर हो गए हैं, हम हैं मोदी के परिवार. अगर अब बुरा बोलोगे तो हमें बुरा बोलोगे."
‘घर-घर, गांव-गांव जाकर कैंपेन चलाएंगे’
बीजेपी नेता ने आगे कहा, "देश के 140 करोड़ लोग पीएम मोदी के साथ खड़े हैं और यहीं नारा लगा रहे हैं मैं मोदी का परिवार. हम पीएम मोदी के साथ हैं. हमने कैंपन चलाई है. इसे देश के घर-घर और गांव देहात तक लेकर जाएंगे. बस, ट्रेनों में भी इस कैंपेन को चलाएंगे और 140 करोड़ लोग एक ही नारा लगाकर कहेंगे मैं भी मोदी का परिवार. हर वो गरीब जिसे मुफ्त अनाज मिल रहा है. हर वो युवा जिसे नौकरी मिली है और वो महिला जिसे गैस कनेक्शन मिला है. वो जवाब देंगे कि हम हैं मोदी का परिवार."
यह भी पढ़ें: Watch: सिर पर बोझा...ये क्या लेकर पंजाब विधानसभा पहुंच गए कांग्रेस के विधायक?