Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी AAP? CM मान ने सभी 13 सीटों पर जीत का किया दावा
Punjab Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी राज्य की सभी सीट पर जीत हासिल करेगी.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट जीतेगी और विपक्षी दल अपना खाता नहीं खोल सकेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सीएम मान यहां 14 पुस्तकालयों का लोकार्पण करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि लोग उन पार्टियों के 'भ्रष्ट' नेताओं से इतने तंग आ चुके हैं कि आम आदमी पार्टी आगामी आम चुनाव में राज्य की सभी सीट पर जीत हासिल करेगी.
सीएम मान ने कहा कि लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 13 सीट आप को देने का मन बना लिया है. भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मान ने आरोप लगाा कि उसने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना रोकने के लिए राज्य को ट्रेन नहीं दी. उन्होंने कहा कि अग्रिम भुगतान कर देने के बाद भी सात और 15 दिसंबर को निर्धारित ट्रेन पंजाब को नहीं मिलीं.
केंद्र पर शहीदों के अपमान का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस परेड में राज्य की झांकी को शामिल नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य की झांकी को शामिल नहीं कर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, उधम सिंह, करतार सिंह सराभा, माई भागो और अन्य महान शहीदों का 'अपमान' किया है.
मान ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस परेड में उनकी झांकी को शामिल नहीं करके इन नायकों के योगदान और बलिदान को कमतर करने की कोशिश कर रही है. सीएम मान पहले भी कह चुके हैं कि शहीदों का सम्मान करने के लिए उन्हें किसी की एनओसी की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंजाब के लोगों के साथ अन्याय कर रही है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले युवा वोटर्स पर BJP की नजर, 90 विधानसभाओं के लिए बनाई ये खास रणनीति