Lok Sabha Election 2024: CM मान ने पटियाला-फरीदकोट के प्रत्याशियों से चुनावी रणनीति पर की चर्चा, कही ये बात
Punjab Lok Sabha Election 2024: सीएम भगवंत मान ने पटियाला से AAP प्रत्याशी बलबीर सिंह और फरीदकोट से करमजीत अनमोल से चुनावी रणनीति पर चर्चा की. वहीं उन्होंने बड़ी जीत दर्ज करने का दावा किया.
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को बैठक कर पटियाला और फरीदकोट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी नेताओं से पार्टी उम्मीदवारों को जिताने के लिए मिलकर काम करने की अपील की. ‘आप’ ने पटियाला से बलबीर सिंह और फरीदकोट से करमजीत अनमोल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
आम आदमी पार्टी ने एक बयान में बताया कि बैठक के दौरान सीएम मान ने बलबीर सिंह, अनमोल और दोनों लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी विधायकों के साथ चुनाव प्रचार रणनीति पर चर्चा की. बयान के मुताबिक, ‘आप’ की पंजाब इकाई के प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाल रहे सीएम मान ने पार्टी नेताओं से मिलकर काम करने को कहा ताकि पटियाला और फरीदकोट लोकसभा सीट से AAP की जीत सुनिश्चित की जा सके.
सीएम मान बोले-‘सरकार के कामकाज से खुश है जनता’
सीएम मान ने बैठक के दौरान पार्टी नेताओं से कहा, ‘‘जनता हमारे साथ है, उसने हमारी सरकार के कामकाज को देखा है और खुश है. कड़ी मेहनत करिए, हम 2022 के विधानसभा चुनाव की तरह बड़ी जीत दर्ज करेंगे. AAP नेताओं ने सीएम मान को बताया कि वे गांवों में बैठकें कर रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों को मान सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं और उन्हें शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा.
पंजाब की 2 और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
आम आदमी पार्टी पंजाब में 13 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. जिसमें से जालंधर सीट से सुशील कुमार रिंकू को उम्मीदवार बनाया गया था वे टिकट मिलने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने दो और लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान किया है. जिसमें आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग और होशियारपुर से डॉ. राजकुमार चब्बेवाल को टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: AAP ने पंजाब में दो और उम्मीदवार उतारे, कांग्रेस से आए नेता को टिकट