Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी AAP? CM भगवंत मान ने किया बड़ा दावा
Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके बयान के बाद फिर ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा.
Punjab: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है. सीएम मान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने संशय जारी है. ऐसे इसलिए हैं, क्योंकि कांग्रेस की राज्य इकाई लगातार आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के प्रस्ताव का विरोध कर रही है. पंजाब कांग्रेस के कई नेता आप से गठबंधन के पक्ष में नहीं है.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी पहले बयान दे चुके हैं कि पार्टी आलाकमान की ओर से गठबंधन पर कोई संदेश नहीं मिला है. राजा वडिंग ने कहा था कि कांग्रेस पंजाब की सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा था कि आने वाले 3-4 महीनों में उम्मीदवारों और चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने की थी 'आप' को वोट देने की अपील
इसी तरफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कई मौकों पर ये बात कही थी कि उनकी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. बठिंडा में एक सार्वजनिक बैठक में अरविंद केजरीवाल ने लोगों से लोकसभा चुनाव में सभी 13 सीटों पर सत्तारूढ़ आप को वोट देने की अपील की थी और संकेत दिया था कि इंडिया गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे की कोई गुंजाइश नहीं है. अब सीएम मान की ओर से पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने और जीतने का दावा किया गया है.
2019 में 'आप' को मिली थी सिर्फ एक सीट
गौरतलब है कि कांग्रेस ने साल 2019 में राज्य में आठ लोकसभा सीटें जीती थीं, जबकि आप ने केवल एक सीट जीती थी. वहीं 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आप ने पंजाब में 92 सीटें जीतीं, जबकी 2017 में उसके 20 उम्मीदवार जीते थे. उसका वोट शेयर बढ़कर 42.4 प्रतिशत हो गया था. इसी के साथ कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी थी. कांग्रेस के सिर्फ 18 सीटें मिली थीं.
ये भी पढ़ें- Punjab Road Accident: होशियारपुर में कोहरे की वजह से ट्रक से टकराई बस, तीन पुलिसकर्मियों की मौत, 13 लोग घायल