Lok Sabha Election 2024: AAP के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी आज कांग्रेस का थामेंगे हाथ, 2014 में परनीत कौर को दी थी मात
Punjab Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी सोमवार को दोपहर में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे. 2014 में उन्होंने पटियाला सीट पर परनीत कौर को हराया था.
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में पंजाब के पटियाला से पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. 2014 में धर्मवीर गांधी ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर पटियाला से लोकसभा चुनाव जीता था. इसके बाद धर्मवीर गांधी AAP से दूर हो गए थे. सोमवार को दिल्ली में दोपहर 12 बजे धर्मवीर गांधी कांग्रेस में शामिल होंगे. धर्मवीर गांधी 2014 में पटियाला सांसद परनीत कौर को हराया था.
2016 में धर्मवीर गांधी AAP से बना ली थी दूरी
हृदय रोग विशेषज्ञ धर्मवीर गांधी ने 2013 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. AAP की टिकट पर 2014 में पटियाला से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जल्द ही धर्मवीर गांधी का पार्टी से मोहभंग हो गया और उन्होंने पार्टी से दूरी बना ली. परनीत कौर को 2014 के लोकसभा चुनाव में धर्मवीर गांधी ने करारी मात दी थी. धर्मवीर गांधी को 3, 65,671 वोट और परनीत कौर को 3,44,729 वोट मिले थे. उन्होंने 20,942 वोटों से जीत दर्ज की थी.
2019 में बनाई थी अपनी अलग पार्टी
इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले धर्मवीर गांधी ने अपनी एक अलग पार्टी बना ली थी. इस पार्टी का नाम नवां पंजाब रखा गया. इन चुनावों में वे तीसरे नंबर पर रहे. धर्मवीर गांधी के कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही उनकी पार्टी भी कांग्रेस में मर्ज हो जाएगी.
कांग्रेस बना सकती है पटियाला से उम्मीदवार
पटियाला सांसद परनीत कौर के बीजेपी में चले जाने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. लेकिन, अब धर्मवीर गांधी के कांग्रेस ज्वाइन करने से पटियाला में पार्टी को मजबूती मिलेगी. कांग्रेस उन्हें पटियाला से टिकट दे सकती है. धर्मवीर गांधी पटियाला के ही रहने वाले हैं और उनकी इस इलाके में अच्छी पकड़ भी है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन की रैली पर मनोहर लाल खट्टर का निशाना, 'उनके पास जो कुछ बचा है...’