(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ दल-बदल का खेल, कांग्रेस के पूर्व विधायक AAP में शामिल, कही ये बात
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. संभावना जताई जा रही है AAP उन्हें फतेहगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है.
Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जहां दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं पंजाब में दोनों पार्टियों के बीच सियासी खींचतान जोरों पर है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है. इसी बीच लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी ने कांग्रेस से किनारा कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.
‘कारवां और मजबूत होगा’
आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सीएम भगवंत मान के लोक कल्याण कार्यों और ईमानदार सरकार की कारगुजारी से प्रभावित हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी ने सीएम भगवंत मान और कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. आने वाले दिनों में यह कारवां और मजबूत होगा. पूरी पार्टी गुरप्रीत सिंह जीपी का स्वागत करती है.
‘AAP फतेहगढ़ से लड़वा सकती है चुनाव’
मीडिया रिपोर्टस की माने तो आम आदमी पार्टी गुरप्रीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है. वे फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके है.
गुरप्रीत सिंह जीपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
गुरप्रीत सिंह जीपी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अनुशासन नहीं है. उनको हराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने भाई को मैदान में उतारा था. हाईकमान की तरफ से भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. यहीं नहीं उन्होंने आगे कहा कि जब वो गांवों में जाते है तो लोग भी कहते है कांग्रेस वाले तो आपस में लड़ते है. पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद है हर नेता सिर्फ अपने परिवार की सोचता है.
यह भी पढ़ें: Sonipat Cylinder Blast: सोनीपत में भयानक हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट होने से गिरी दीवार, 1 की मौत और 3 झुलसे