Lok Sabha Election 2024 Punjab: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसको लेकर सियासी पार्टियों की बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच आज I.N.D.I.A  गठबंधन की बैठक हो रही है. सीटों के बंटवारे को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के शीर्ष नेताओं की वर्चुअल बैठक चल रही है. बैठक में सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने को लेकर चर्चा होनी है. बात करें पंजाब की तो I.N.D.I.A गठबंधन में सीटों को बंटवारा होने पर फायदा कांग्रेस को होगा या फिर आम आदमी पार्टी को इसपर सी वोटर सर्वे ने चौकाने वाला खुलासा किया है.


AAP को होगा ज्यादा फायदा
सी वोटर सर्वे के अनुसार, 26 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन जाती है फायदा कांग्रेस को होगा. वहीं 35 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिलेगा. इसके अलावा 39 प्रतिशत लोगों का कहना है कि फायदा किसे मिलेगा फिलहाल ये कहना मुश्किल है.


फिलहाल सीट शेयरिंग अभी नहीं हुई है लेकिन चर्चाएं है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस से 13 में से 6 लोकसभा सीटें चाहती है. आखिरी मुहर इसपर लगेगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है.  


‘पंजाब कांग्रेस के नेता नहीं चाहते AAP से गठजोड़’
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के नेता किसी भी सूरत में आम आदमी पार्टी के साथ प्रदेश में गठबंधन नहीं चाहते. अभी 2 दिन पहले हुई मीटिंग के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव का भी मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई थी. एक तरफ उन्होंने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया. वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं से उनकी ‘आप’ के साथ गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हुई है.


सभी ने अपने विचार रखे है. गठबंधन के मुद्दे पर सबके अलग-अलग विचार सामने आए हैं. कई नेता लोकसभा चुनाव के लिए ‘आप’ के साथ किसी भी गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. 


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में शून्य के करीब पहुंचा पारा, पंजाब में कोहरे का रेड अलर्ट, अभी शीतलहर नहीं होगी कम