Lok Sabha Election: I.N.D.I.A गठबंधन के बीच पंजाब में सीटों का बंटवारा? कांग्रेस की सीटों को लेकर बाजवा ने किया ये दावा
Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस के बडे़ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने यह दावा किया है कि अगर उनकी पार्टी लोकसभा की सभी 13 सीटें जीत जाती है तो राज्य की मौजूदा सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी.
Punjab News: पंजाब (Punjab) की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही नवगठित I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियां सीटों पर बंटवारा नहीं करेगी. यह बात कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के बातों से स्पष्ट हो जाता है. उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बात की और कहा कि कांग्रेस सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने साथ ही दावा किया कि अगर कांग्रेस सभी 13 लोकसभा सीटें जीतती है तो सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार दो महीने भी नहीं चलेगी.
बाजवा ने पत्रकारों से बातचीत में आप सरकार पर हमला बोला. बाजवा ने कहा, ''पंजाब पूरी तरह कर्जा में डूबा हुआ है, कोई रास्ता और नहीं है. लोकसभा चुनाव में 7-8 महीने बाद आने वाले हैं. मेरी पंजाब के सभी समुदाय के लोगों से अपील है चाहे वह हिंदू हों, मुस्लिम हों, सिख हो या ईसाई हों, अनुसूचित जाति हो या पिछड़ी जाति हो, अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.''
जोर लगाएंगे और आप सरकार गिरा देंगे- बाजवा
कांग्रेस नेता बाजवा ने आगे पंजाब की जनता से अपील की, ''हमें समर्थन दीजिए, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि अगर 13 की 13 सीटें हमें जिताओगे तो ये सरकार (आप सरकार) दो महीने भी नहीं टिकेगी. क्योंकि मान सरकार के 32 के करीब विधायक मेरे संपर्क में हैं, 18 विधायक हमारे पास हैं, थोड़ा सा जो फर्क बचेगा हम और जोर लगाएंगे तो आप सरकार को गिरा देंगे.''
बाजवा-सीएम मान के बीच ट्विटर पर ठनी
उधर, सीएम भगवंत मान का इसको लेकर जवाब आया है और उन्होंने बाजवा पर सरकार को तोड़ने का आरोप लगाया है. सीएम मान ने ट्वीट किया, ''प्रताप बाजवा आप पंजाब के लोगों की चुनी हुई सरकार को तोड़ने की बात कर रहे हैं. मैं जानता हूं कि कांग्रेस ने आपकी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा को मार डाला. मैं पंजाब के 3 करोड़ लोगों का प्रतिनिधि हूं, हिम्मत है तो आलाकमान से बात करें.''
सीएम मान पर बाजवा ने लगाया यह आरोप
अब इस पर हमलावर अंदाज में बाजवा ने भी जवाब दिया और कहा, ''पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भगवंत मान वैसे तो मैं आपको जवाब देना जरूरी नहीं समझता, लेकिन चलिए आप खाते-पीते हुए ट्वीट कर रहे हैं तो जवाब सुन लीजिए. आपने अपने चुटकुलों से पंजाब का विकास रोक रखा है, न आपने कानून व्यवस्था का ध्यान रखा है, न अर्थव्यवस्था का, न पंजाब के युवाओं को नशे से बचाने का. ''
ये भी पढ़ें-
Haryana News: अवैध कब्जाधारियों पर चला खट्टर सरकार का बुल्डोजर, सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त