Lok Sabha Election 2024: पंजाब कांग्रेस नहीं करेगी AAP से गठबंधन? राजा वडिंग बोले- 'हमारी सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी'
Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि दस दिन पहले भी मीटिंग हुई थी और आज की बैठक में भी आप से गठबंधन के साथ-साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा नहीं हुई.
Punjab: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha 2024) के कुछ महीने ही बचे हैं. बीजेपी (BJP) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) बनाया है. इसकी चार बैठकें हो चुकी हैं. 'इंडिया' गठबंधन में शामिल दल मिलकर चुनाव लड़ने की भले हुंकार भर रहे हैं, लेकिन कई ऐसे राज्य हैं, जहां इस गठबंधन में दरार दिख रही है. इसमें से पंजाब भी शामिल हैं. पंजाब कांग्रेस के नेता इंडिया अलायंस में शामिल आम आदमी पार्टी से गठबंधन के पक्ष में नहीं है. इस बीच अब एक बार फिर से आप से गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का बयान आया है.
दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के बाद राजा वडिंग ने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. वडिंग ने कहा, "अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हमें सभी 13 सीटों पर लड़ने के लिए कहा है. आज की बैठक में पंजाब के बारे में सीट बंटवारे या गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई. हमने सभी 13 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर ली है. हम आने वाले 3-4 महीनों में उम्मीदवारों और चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा करेंगे."
पंजाब में AAP से गठबंधन के पक्ष में नहीं कांग्रेस नेता
वडिंग ने आगे कहा, "दस दिन पहले भी एक मीटिंग हुई थी और आज की बैठक में भी गठबंधन के साथ-साथ सीट शेयरिंग को लेकर पंजाब के लिए कोई चर्चा नहीं हुई. यह पहला मौका नहीं जब लोकसभा चुनाव में आप से गठबंधन को लेकर राजा वडिंग ने यह बात कही हो. इससे पहले भी राजा वडिंग ने कहा था कि पार्टी हाईकमान की तरफ से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं. उनके अलावा परगट सिंह और कई पंजाब कांग्रेस के नेता भी आप से गठबंधन नहीं करने के पक्ष में बयान दे चुके हैं.
वहीं कांग्रेस की बैठक को लेकर वडिंग ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "आईएनसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में आज दिल्ली में पार्टी के महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के अलावा 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों पर भी चर्चा हुई."
ये भी पढ़ें- Ludhiana Jail: लुधियाना की जेल में हुई बर्थडे पार्टी, सामने आया वीडियो, मामला दर्ज, जांच के आदेश