Punjab Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होनी है. इसके लिए तमाम पार्टियों ने चुनावी प्रचार में ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा जालंधर पहुंचे, जहां उन्होंने एक 'प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन' को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पंजाब में हम 8-9 सीटों पर मजबूत हैं और हम जरूर जीतेंगे.


साथ ही भजनलाल शर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहुत झूठ बोलते हैं. वह 'ठगबंधन' में माहिर हैं, 'गठबंधन' में नहीं. यही नहीं उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता. यहां तक ​​कि उनकी अपनी पार्टी के लोग भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते.


'कांग्रेस ने भ्रष्टाचार-तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं किया'


इसके अलावा राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं किया. 2014 से पहले एक के बाद एक घोटाले होते थे. अरविंद केजरीवाल कांग्रेस और उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे और अब वे भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. वे कांग्रेस के खिलाफ आए और अब वे दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं."


भजनलाल शर्मा ने कहा, "राष्ट्रवाद और समाज हित राजस्थानी प्रवासी बंधुओं के लिए सर्वोपरि है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपनी वोट की शक्ति से भ्रष्टाचारियों को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे." उन्होंने कहा कि सम्मेलन में सम्मानित जनों का 'मोदी की गारंटी' पर अटूट विश्वास प्रदर्शित कर रहा है कि प्रदेश के सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिल रहा है. बता दें कि जालंधर से बीजेपी ने सुशील कुमार रिंकू को मैदान में उतारा है.


ये भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Elections: '1 तारीख को ऐसा बटन दबेगा कि...', पंजाब में CM अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला