Haryana Lok Sabha Election 2024: फिरोजपुर झिरका में आज (मंगलवार) गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. संबोधन के दौरान राव इंद्रजीत सिंह का दर्द छलका. उन्होंने शिकायत भरे लहजे में कहा कि मेवात के लोगों ने तीनों बार मेरी उम्मीदों पर पानी फेरा है. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, 'पहली बार 2009 में वोट मांगने आया था. चुनाव में 80 हजार वोटों से जीत हुई थी. दूसरी बार बीजेपी ने 2014 में टिकट देकर चुनाव लड़वाया. ढाई लाख वोटों से लोकसभा चुनाव में जीत मिली.'


राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने पौने चार लाख वोटों से जिताकर संसद भेजा. उन्होंने कहा कि तीनों बार मेवात के लोगों ने मेरी उम्मीदों पर पानी फेरा. विजय संकल्प रैली में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी थे. उन्होंने राव इंद्रजीत सिंह को इस बार भरपूर समर्थन देने की लोगों से अपील की.


बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की अपील


फिरोजपुर झिरका की विजय संकल्प रैली में बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आप लोगों ने मेवाती बना दिया है. अब मुझे भी मेवाती बना लो.' उन्होंने कहा कि मैं आपका हमसफर हूं, आपका साथी हूं. मैं ही आप लोगों के काम आने वाला हूं. राव ने मेवात से रिश्ते जोड़कर भावुक अपील की.


मेवात से रिश्तों की दुहाई देकर मांगा समर्थन 


उन्होंने कहा, 'मेवात से मेरा रिश्ता सैकड़ों वर्षों का है. इतिहास के पन्नों पर नजर दौड़ाने से पता चल जायेगा कि 1857 में भारत की आजादी के लिए पहली लड़ाई मेरे पूर्वजों और आपके पूर्वजों ने मिलकर लड़ी थी. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में पहली बार मेवात से बीजेपी को कमल थामने वाले मिले हैं.


उन्होंने कहा कि एक दौर में बीजेपी का झंडा उठाने वाला कोई नहीं था. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार मेवात की जनता कमल का बटन दबाकर दिल्ली भेजेगी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आपके बीच रहने वाला हूं. मेरे खिलाफ कांग्रेस से कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता था. कांग्रेस बाहर से इम्पोर्ट करके उम्मीदवार लाई है.' राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मुझे वोट दोगे, मैं आपके आड़े वक्त पर भी काम आऊंगा. अगले पांच वर्षों में पहले से भी ज्यादा काम कराउंगा. 


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


'मोदी सरकार में मुसलमान...', फिरोजपुर झिरका की रैली में क्या बोले पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर?