Haryana: 'लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मेवात की सभी सीटों पर खिलेगा कमल', नायब सिंह सैनी का दावा
Haryana Lok Sabha-Assembly Election 2024: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि मनोहर सरकार ने नूंह में विकास के जबरदस्त काम किए हैं. साथ ही अग्रणी जिला बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है.
![Haryana: 'लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मेवात की सभी सीटों पर खिलेगा कमल', नायब सिंह सैनी का दावा Lok Sabha Election Haryana Assembly Election 2024 Nayab Singh Saini Claimed BJP Will Win on all seats of Mewat ANN Haryana: 'लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मेवात की सभी सीटों पर खिलेगा कमल', नायब सिंह सैनी का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/66e8751c67d1be5ecb440571f558009a1702919384376367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Lok Sabha-Assembly Election: हरियाणा के नूंह (Nuh) में आयोजित नागरिक अभिनदंन समारोह में बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने बड़ा दावा किया है. नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मेवात की सभी सीटों पर कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है. सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ प्रदेश के हर गरीब को मिल रहा है और मेवात में भी मनोहर सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया है. गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं.
इस मौके पर नायब सैनी ने कांग्रेस को भी घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी नूंह के विकास के बारे में नहीं सोचा, सिर्फ वोट लेकर सत्ता पर काबिज हुई है. सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में समान रूप से विकास करते हुए नूंह क्षेत्र को भी आगे बढ़ाया है. 2014 के बाद मनोहर सरकार ने नूंह क्षेत्र में विकास के जबरदस्त काम किए हैं. मोदी-मनोहर की डबल इंजन सरकार मेवात को विकास के मामले में अग्रणी जिला बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यहां के गरीब लोग कांग्रेस को वोट तो दे देते थे, लेकिन बाद में सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं देती थी. अब मोदी-मनोहर सरकार सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए गरीबों को ढूंढ-ढूंढकर सरकार की योजनाओं से जोड़ रही है.
'गरीबों को अब इलाज कराने की चिंता नहीं'
सैनी ने आगे कहा कि अब गरीबों को अपना इलाज कराने की चिंता नहीं है. आयुष्मान और चिरायु योजना से गरीबों का 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज हो रहा है. साथ ही उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर नूंह वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे नूंह जिला के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में मोदी और राज्य में मनोहर सरकार ने लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ देश और प्रदेश की जनता को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास की सोच के तहत अंत्योदय की भावना से गरीबों को चिकित्सा, शौचालय और हर घर नल से जल उपलब्ध कराया.
महिलाओं को धुएं से मिली आजादी- सैनी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार में ही उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन मिला और करोड़ों महिलाओं को परंपरागत चूल्हे के धुएं से आजादी मिली है. इससे पहले नागरिक अभिनदंन समारोह से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोड शो निकालकर सैनी का भव्य स्वागत किया. रोड शो के बाद मंच पर पहुंचने पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, भानीराम मंगला सहित शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने फूल मालाओं से सैनी का स्वागत किया.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Punjab News: एसआईटी के सामने पेश हुए अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, जानें क्या है पूरा मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)