Punjab Politics: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने रविवार को आगामी आम चुनाव में पार्टी की तैयारियों को गति देने के लिये प्रदेश की विभिन्न लोकसभा सीटों के लिये पार्टी के प्रभारियों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी.
बयान के अनुसार अनिल जोशी को अमृतसर का जबकि सुखविंदर सिंह सुखी को जालंधर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को खडूर साहिब तथा गुलजार सिंह रणीके को गुरदासपुर का तथा प्रेम सिंह चंदूमाजरा को आनंदपुर साहिब का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
इसके अनुसार पार्टी अध्यक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा का प्रभारी बनाया है.
इसमें कहा गया है कि जिन अन्य नेताओं को प्रभारी बनाया गया है उनमें जन्मेजा सिंह शेखों (फिरोजपुर), सिकंदर सिंह मलूका (फरीदकोट), इकबाल सिंह झुंडन (संगरूर) तथा एन के शर्मा (लुधियाना शहरी) जबकि तीरथ सिंह महला (लुधियाना देहात) शामिल है.
क्या थी 2019 के चुनाव की तस्वीर?
बता दें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब की 11 सीटों में से 8 कांग्रेस, 2 शिअद, 2 बीजेपी और 1 सीट आम आदमी पार्टी के हिस्से आई थी. पिछले आम चुनाव में कांग्रेस राज्य की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 10 और बीजेपी 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी 13 सीटों पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारे थे.
शिअद ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब राज्य में I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिशें जारी हैं. एक ओर जहां दोनों दलों के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अभी तक गठबंधन और सीट शेयरिंग पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है, वहीं राज्य इकाईयों के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है.
कांग्रेस की पंजाब इकाई के चीफ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा गठबंधन के खिलाफ हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. राजनीतिक हलकों में बीते दिनों दावा था कि शिअद, भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में जा सकती है हालांकि पार्टी ने इससे साफ इनकार किया था.