Punjab AAP-Congress Alliance: बीजेपी के विपक्षी दलों ने इस बार जीत हासिल करने के लिए नई रणनीति बनाई है. इस रणनीति के तहत विपक्षी दलों ने मिलकर ‘इंडिया गठबंधन’ जो सत्तासीन बीजेपी को हराने के लिए हर जोर आजमाइश कर रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ में साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जबकि पंजाब में दोनों पार्टी की राहें जुदा है. दोनों ही दलों ने कहा है कि हमने आपसी सहमति से अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है.


AAP-कांग्रेस नेताओं ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस 
AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि पंजाब में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. AAP और कांग्रेस के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें AAP की तरफ से संदीप पाठक के अलावा सौरभ भारद्वाज,आतिशी मौजूद रहे. वहीं  कांग्रेस की तरफ से दीपक बाबरिया, अरविन्दर सिंह लवली और मुकुल वासनिक मौजूद रहे.


कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी AAP
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में 9 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. वहीं आम आदमी पार्टी कुरूक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही कांग्रेस चंडीगढ़ में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. आपको बता दें कि हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें है जिनपर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. 


दिल्ली में 4 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी AAP 
कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने बताया कि AAP दिल्ली में 4 लोकसभा सीटों- नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस 3 सीटों - चांदनी चौक, उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम - पर चुनाव लड़ेगी. गुजरात में कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं आम आदमी पार्टी भरूच और भावनगर दो सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. वहीं गोवा में कांग्रेस दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


यह भी पढ़ें: AAP या कांग्रेस...किसके खाते में गई चंडीगढ़ सीट, हो गया एलान