Punjab News: पंजाब के अबोहर विधानसभा से कांग्रेस विधायक संदीप जाखड़ (Sandeep Jakhar) पर पार्टी आलाकमान ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया गया. विधायक संदीप जाखड़ पर आरोप है कि वो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल है. यहीं नहीं जाखड़ पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर की छत पर बीजेपी का झंडा लगा रखा है.


कौन है विधायक संदीप जाखड़?


संदीप जाखड़ अबोहर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक है. वे पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे हैं. उन्होंने पिछले साल ही कांग्रेस छोड़ दी थी. 2022 के विधानसभा चुनावों में संदीप जाखड़ ने आप के दीप कंबोज को 5471 वोटों से हराया था. जाखंड को 49,924 वोट मिले थे. तो बीजेपी के उम्मीदवार यहां 21 हजार वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. 2022 के चुनावों में सुनील जाखड़ ने कांग्रेस हाईकमान के प्रति नाराजगी के चलते चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उनकी जगह संदीप जाखड़ को चुनाव मैदान में उतारा गया और उन्होंने जीत हासिल की. 


क्या बताई सस्पेंशन की वजह?


विधायक संदीप जाखड़ को निलंबित करने की वजह भी कांग्रेस आलकमान की तरफ से बताई गई है. उनपर अपने घर पर बीजेपी का झंडा लगाने का आरोप है, वहीं उनके ऊपर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ बोलने और अपने चाचा सुनील जाखड़ का बचाव करने, इसके अलावा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने का भी आरोप है.


किसने की थी जाखड़ की शिकायत?


आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने विधायक संदीप जाखड़ की कांग्रेस आलकमान से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत की थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए विधायक संदीप जाखड़ पर एक्शन लिया गया.


चुनाव से पहले निर्णय?


लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलकमान की तरफ से विधायक संदीप जाखड़ पर कार्रवाई कर कहीं ना कहीं यह संदेश का प्रयास किया गया है कि कांग्रेस किसी भी सूरत में पार्टी के खिलाफ जाने वालों को माफ नहीं करेगी, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.  


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: चुनाव से पहले BJP-AAP के बीच बढ़ा घमासान, सुशील गुप्ता ने CM को पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात