Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के चुनावी मैदान में दमखम से उतरेगी AAP, अब इस खास रणनीति पर कर रही है काम
आप हरियाणा के चुनावी मैदान में पूरे दमखम से उतरने की पूरी रणनीति बनाने में लगी है. साल 2024 में लोकसभा के बाद विधानसभा के चुनाव भी होने है ऐसे में दिल्ली, पंजाब के बाद अब आप की नजर हरियाणा पर है.
Haryana News: दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब पड़ोसी राज्य हरियाणा के चुनावी मैदान में भी आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से उतरने वाली है. इसके लिए हरियाणा आप ने पूरे जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. हरियाणा के सियासी मैदान में मजबूत पकड़ बनाने के मकसद से आप ने फिर अपनी संगठन में विस्तार किया है. आप के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने हरियाणा में संगठन का विस्तार किया है. प्रदेश के सर्कल स्टार समेत 1419 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
‘अब तक प्रदेश में 4 हजार पदाधिकारियों की घोषणा’
आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रदेश में अब तक 4 हजार पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है. बुधवार को जो सूची जारी की गई है. उसमें मुख्य विंग के अंबाला ब्लॉक अध्यक्ष, लोकसभा सह सचिव, लोकसभा उपाध्यक्ष, जिला सह सचिव की सूची जारी की गई है. वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से हरियाणा में जिला स्तर और ब्लॉक स्तर तक के संगठन की घोषणा की गई थी. इसमें एक्स सर्विस मेन, किसान विंग, डॉक्टर, एजुकेशन, एक्स एम्प्लॉय, के जिला उपाध्यक्षों समेत विभिन्न पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई थी.
इन्हें मिली आप में नई जिम्मेदारी
नवाब जैलदार, हरविंदर सिंह और रमन धीमान को अंबाला जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. यमुनागर के ऋषिपाल को प्रदेश विंग में सह सचिव की जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा नसीब सिंह बुद्धिजीवी विंग के प्रदेश सह सचिव बनाए गए है. वहीं विजय वर्मा और अश्विनी शर्मा को पंचकूला एक्स एम्प्लॉय एसोसिएशन का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. सुरेंद्र सिंह राठी और गुलाब सिंह को अंबाला लोकसभा उपाध्यक्ष, सोमनाथ, रणवीर सिंह, राकेश कुमार, अमित तोमर को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं नवीन शर्मा, राजन भाटिया, अशदीप कनोजिया, जसवीर सिंह, करमबीर सिंह व अन्य को जिला सह सचिव की जिम्मेदारी मिली है.