Haryana News: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के प्रदेश में कांग्रेस को किसी भी गठबंधन की जरूरत नहीं वाले बयान पर अभय चौटाला (Abhay Singh Chautala) पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, पहले भूपेंद्र हुड्डा यह बताएं कि इसका फैसला भूपेंद्र हुड्डा करेंगे या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करेंगे. भूपेंद्र हुड्डा आज जगह-जगह टिकट देते फिर रहे हैं, लेकिन उन्हें फैसला लेने का अधिकार ही नहीं है. दरअसल, अभय सिंह चौटाला परिवर्तन यात्रा के तहत उचाना मंडी से पालवां, करसिंधु, घोघडिय़ां, कुचराना कलां, कुचराना खुर्द, छातर गांव पहुंचे थे.
बता दें कि, 11 जुलाई यानी कल तक यह परिवर्तन यात्रा जारी रहेगी. हलके के 18 गांवों से होकर यह यात्रा गुजरेगी. बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के एक होने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि अगर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एक नहीं हुआ तो ईडी वाले उन्हें उठा-उठा कर अंदर ठोक देंगे. बीजेपी तानाशाह तरीके से राज चलाएगी. विपक्ष की मजबूरी है आज बीजेपी के खिलाफ एक होना. कोई भी मजबूती से इनके खिलाफ खड़ा हुआ है तो उस पार्टी को ईडी का डर दिखा कर तोड़ दिया जाता है. हमारा दुष्यंत चौटाला परिवार से अलगाव हुआ था, वह भी इसी डर से गए थे. CM बनने के लिए नहीं गए थे, बीजेपी ने इनको डराया था.
जल्द बताएंगे कौन होगा उचाना से उम्मीदवार- चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि, उचाना में दो ठेकेदार बन रहे हैं. दोनों इस तरह से बयान देते हैं, जैसे उचाना की रजिस्ट्री करवाई हो. दरअसल, लोग दोनों से परेशान हैं. दोनों बारी-बारी कहते हैं कि उचाना मेरा है, उचाना मेरा है. अब की बार इनेलो उचाना से ऐसा उम्मीदवार मैदान में लेकर आएगी कि दोनों मैदान छोड़ कर भाग जाएंगे. अभी चुनाव में डेढ़ साल बाकी है. समय आने पर बताएंगे कि कौन उम्मीदवार उचाना से होगा. उचाना हलका चौधरी देवीलाल की नीतियों का हलका रहा है. हमने जिसको भी उम्मीदवार बना कर भेजा है, वह जीता है.