Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने साल के पहले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.  इस बीच सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का क्या हुआ सबको पता है ? सीएम मान ने आगे तंज भरे लहजे में कहा, ''दिल्ली से पंजाब के बीच कोई मां अपने बच्चे को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती हैं- एक थी कांग्रेस.''


दरअसल, पंजाब कांग्रेस के कई नेता राज्य में आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में इन चर्चाओं के बीच सीएम भगवंत मान का ये बयान आया है. पंजाब के सीएम मान ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब की झांकी को रिपब्लिक डे परेड में मौका न मिल पाने पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि हमें बीजेपी के एनओसी की जरूरत नहीं है. हम अपने शहीदों का सम्मान करना जानते हैं.


सीएम मान ने कहा, ''हमें अपने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, उधम सिंह, माई भागो, करतार सिंह सराभा,गदरी बाबे और महाराजा रणजीत सिंह जी की कुर्बानियों को रिजेक्टेड कैटिगरी में नहीं भेजना है. ये हमारे हीरो हैं. इनका मान सम्मान करना हम जानते हैं.'' 



मैं खुद दिल्ली लेकर जाउंगा झांकी- भगवंत मान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि आगे तंज भरे लहजे में कहा कि ''हमने दो झांकी भेजी थी. हमें कहा गया कि आपकी झांकी दूसरे राउंड में पहुंच गई. ऐसा लग रहा है जैसे कि कोई टूर्नामेंट चल रहा है. हम केवल लाल किला पर क्यों दिखाएंगे अपनी  झांकी. मैं खुद झांकी पूरी दिल्ली में दिखाउंगा, पूरे पंजाब में दिखाउंगा.'' भगवंत मान ने झांकी के सिलेक्शन की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और कहा पता नहीं किन लोगों को बिठा रखा है जो पंजाब की संस्कृति को खारिज करते हैं लेकिन हम अपने शहीदों का सम्मान करना जानते हैं. सीएम मान ने साथ ही कहा, ''केंद्र सरकार बिना पंजाब की झांकी के गणतंत्र दिवस की कल्पना कैसे कर सकती है?'"


ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Election 2024: 'जनता की जितनी सेवा होनी चाहिए थी उतनी नहीं हो पाई', जानें- CM खट्टर ने ऐसा क्यों कहा?