Punjab Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब को क्या दिया? चरणजीत सिंह चन्नी का BJP से सवाल
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र की BJP सरकार की नीतियों के कारण जालंधर में इंडस्ट्री डूब रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर इंडस्ट्री को खड़ा किया जाएगा.
![Punjab Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब को क्या दिया? चरणजीत सिंह चन्नी का BJP से सवाल Lok Sabha Elections 2024 Charanjit Singh Channi asked questions to BJP What PM Narendra Modi did for Punjab Punjab Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब को क्या दिया? चरणजीत सिंह चन्नी का BJP से सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/f521506b17bcd7ef95c5e188fe3b00371716179247260645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार को कहा कि पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. अभी तक पुलवामा के आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए? 10 साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. मैं, बस इतना पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पंजाब को अभी तक क्या दिया?
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को राजनीतिक स्टंट बताया था। चन्नी के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. इस मामले में अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
दरअसल, पंजाब चुनाव आयोग ने भारत चुनाव आयोग को चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ एक रिपोर्ट बनाकर भेजी थी और कार्रवाई करने के लिए कहा था. इस मामले में आज फिर उन्होंने सफाई पेश की है. पूर्व सीएम चन्नी ने कहा, 'मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. मैं, पूछना चाहता हूं कि वे कौन लोग हैं जो चुनाव के दिनों में हमारे फौजी भाइयों पर आकर हमला करते हैं और पहले भी पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे. अब एक फौजी शहीद हो गया है, जिसका हमें रोष है.
'हमेशा से फौजियों करता आया हूं सम्मान'
देश के फौजी जवानों का सम्मान करता हूं और यहां तक कि मेरे चाचा सरूप सिंह फौजी थे. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार हमेशा फौजी परिवारों के साथ हैं. उनका सम्मान करते हैं. जब मैं मुख्यमंत्री था, तब हमारे रोपड़ जिले के दो जवान शहीद हुए थे. मैंने, उनके अंतिम संस्कार में कंधा दिया था. शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सरकार की ओर सहायता दी थी. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. इसे लेकर सैनिकों को बुरा लगा कि चन्नी ने हमारे खिलाफ बोला है.
प्रवासियों को लेकर रवनीत बिट्टू के बयान पर उन्होंने कहा, मैं प्रवासियों के साथ खड़ा हूं, आगे भी खड़ा रहूंगा. मेरे हल्के में काफी लोग बिहारी हैं, जो छठ पूजा करते हैं. हमने मोरिंडा में छठ देवी का मंदिर बनवाया है, जहां प्रवासी लोग पूजा करते हैं. छठ पूजा के लिए हमने जगह भी दी है और ग्रांट देकर छठ पूजा के लिए हाॅल भी बनावाया है. हर साल इन लोगों के साथ होली खेलता हूं. इसका वीडियो भी आप लोगों ने देखा होगा. हमारा परिवार हमेशा प्रवासी लोगों के साथ मिलकर त्यौहार मनाता है.
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि जब पंजाब में आए तो यह बता दें कि उन्होंने पंजाब को अभी तक क्या दिया है? हमारे यहां एक एयरपोर्ट बना. हमने पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा और कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार जो बीजेपी की है, ने दलित विरोधी होने के कारण हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया. अब इनकी पावर चली गई है और यह लोगों से वोट मांग रहे हैं. हमारी सरकार आएगी तो हम एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखेंगे।
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों के कारण जालंधर में इंडस्ट्री डूब रही है. केंद्र में अबकी बार इंडिया गठबंधन के तहत सरकार बनेगी और इंडस्ट्री को दोबारा खड़ा किया जाएगा. चन्नी ने कहा कि ईडी, सीबीआई और विजिलेंस का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. हमारी सरकार आएगी तो इनका दुरुपयोग नहीं होगा.
चार साल बाद फौजी घर वापस आ क्या करेंगे?
बीजेपी उम्मीदवार रवनीत बिट्टू और शिवराज सिंह बैंस की ऑडियो क्लिप वायरल होने पर उन्होंने कहा कि इसकी बात उनसे ही करें. देश के फौजियों को लेकर उन्होंने कहा, 'हम उनके समर्थक हैं और फौजी के ऊपर अटैक हो रहे हैं. फौजी शहीद हो रहे हैं और ये लोग हमें ही उनका विरोधी बता रहे हैं. अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी युवाओं को सेना में 4 साल की नौकरी दे रही है. फौजी वापस घर आकर क्या करेंगे? नौजवानों का भविष्य खत्म किया जा रहा है.
बुजुर्गों, दिव्यांगों के बाद अब कर्मचारियों का बैलेट पेपर से मतदान शुरू, 24 मई तक डाल सकते हैं वोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)