Haryana News: एक तरफ जहां विपक्षी दलों ने एनडीए पर जीत हासिल करने के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया है, वहीं दूसरी तरफ इस गठबंधन में दरार की खबरें लगातार आ रही हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल तो हैं लेकिन उनमें चुनावों से पहले ही मतभेद सामने आ रहे हैं. तो क्या हरियाणा में भी I.N.D.I.A. गठबंधन में दरार का असर दिखने वाला है. ये एक बड़ा सवाल है. हरियाणा में कांग्रेस- आप के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या फिर अलग-अलग इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज है.

  


दिल्ली में हुई बैठक के बाद खड़े हुए सवाल


आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. बैठक में पार्टी के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया मौजूद रहे. इस बैठक के बाद जब कांग्रेस नेता अलका लांबा का बयान आया तो कहीं ना कहीं कांग्रेस और आप के गठबंधन में चुनाव लड़ने का वादा हवा-हवाई होता दिखाई दिया. दरअसल, अलका लांबा ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए चर्चा हुए है. पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि पार्टी ने फिर अलका लांबा के बयान से किनारा कर लिया. लेकिन अलका लांबा के बयान के कहीं ना कहीं ये सवाल जरूर खड़ा हो रहा है कि दिल्ली से लगते पड़ोसी राज्य हरियाणा में क्या होने वाला है क्या कांग्रेस-आप के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले?


कांग्रेस-आप साथ-साथ या अलग-अलग?


वहीं बात अगर पंजाब की करें तो यहां कांग्रेस के नेता किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. पंजाब के टॉप कांग्रेसी नेता इसके विरोध में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में उनकी आप सरकार से लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने इस गठबंधन को गलत तक करार दे दिया है. वहीं बात करें हरियाणा की तो यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी INDIA गठबंधन को लेकर बयानम सामने आया था. उन्होंने कहा था कि INDIA गठबंधन लोकसभा चुनावों के लिए हुआ है. हरियाणा में कांग्रेस अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. वो हरियाणा में अकेले ही चुनाव लड़ने वाली है. हालांकि अभी हरियाणा कांग्रेस और आप की तरफ से लोकसभा चुनावों को लेकर कोई बयान नहीं आया है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि विधानसभा चुनावों में अपने दम पर चुनाव लड़ने का दभ भरने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनावों में आप से गठबंधन करती है या नहीं?


यह भी पढ़ें: BJP के लिए 'मजबूरी' बना SAD का साथ! अपनी शर्तों पर होगा गठबंधन या अकाली मनवा लेगा अपनी बात?