Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) के बीजेपी की सोशल मीडिया वालंटियर मीट (BJP Social Media Volunteers Meet) में एकत्रित हुए राज्य छह जिलों के सैकड़ों सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankar) ने संबोधित किया. उन्होंने ने कहा कि मिशन 2024 को जीतने के लिए सभी वॉलंटियर सिपाही की भूमिका निभाएं. उन्होंने सभी वालंटियर्स को चुनाव जीतने की तैयारियों में अभी से जुट जाने को कहा.


धनखड़ ने कहा कि जो दूसरों के पीछे चलते हैं और जिनकी अपनी सोच और चिंतन नहीं हैं, वे स्वयं सेवक नहीं हो सकते. वालंटियर्स में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत जज्बे के साथ चुनाव 2024 में सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. धनखड़ ने कहा कि चुनौतियां हर जमाने में रहती हैं. एक जमाने की चुनौती थी कि हम गुलाम थे और हमारे वीर सेनानियों ने अपने मकसद के लिए अपना सबकुछ दाव पर लगा दिया.


'सुभाष चंद्र बोस के बारे में झूठी कहानी गढ़ी गई'


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखेदव, चंद्रशेखर आजाद ने तो अपनी जान तक दे दी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में झूठी कहानी गढ़ी गई, हम उनका जन्मदिन तो मनाते हैं, लेकिन उनकी पुण्यतिथि नहीं मनाते. हमारे स्वतंत्रता सेनानी जो उस दौर के युवा थे, अपने समय की चुनौतियों से लड़े तो युग बदला.


'स्टार्टअप का हब बन रहा है भारत'


वालंटियर्स को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी सरकार की साढ़े 9 साल की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि भारत स्टार्टअप का हब बन रहा है. हम बदलते हुए भारत को देख रहे हैं. वैश्विक मंच पर भारत का परचम लहरा रहा है. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग और आदित्य एल-1 का प्रक्षेपण और जी-20 की सफलता से हम गौरव महसूस कर रहे हैं. मोदी सरकार में देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है. भारत अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवे स्थान पर पहुंचा है.


युवा अवस्था में देखे गए सपने अब हुए हैं पूरे- धनखड़


धनखड़ ने कहा कि हमने युवा अवस्था में जो सपने देखें थे, वे आज पूरे हो रहे हैं. जम्मू कश्मीर से धारा-370 को हटते हुए हमने देखा है. अगले साल भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. ये गौरव के पल देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. उन्होंने वालंटियर्स को उज्जवला योजना, हर घर नल से जल के अलावा केंद्र सरकारी योजनाएं और उपलब्धियों की जानकारी दीं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. सभी वालंटियर्स अपने संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाएं.


सुधांशु त्रिवेदी ने की ये अपील


इस अवसर पर बीजेपी के राज्यसभा के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने वालंटियर्स को विपक्ष के झूठे नैरेटिव को तोड़ने के लिए काम करने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर वालंटियर्स को अपने व्यवहार और आचरण का आंकलन करना चाहिए और सच्चाई जानकर ही किसी भी विषय को आगे बढ़ाना चाहिए. आज इस कार्यक्रम में हरियाणा के अनेक कलाकार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं.


एकजुट होने का किया आह्वान


सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि श्रीराम बोलने से बहुत से मारीचों और कालनेमियों को परेशानी होने लगी है और इस षड्यंत्र में जुट गए हैं कि किस तरह से इनको रास्ते से भटकाया जाए. हमारी स्थिति हनुमान की तरह है. हम हनुमान की तरह अपनी शक्ति को भूले हुए हैं, जो-जो शक्ति हमें याद आती जा रही है तो हम सकारात्मक रूप से देश की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन ये तमाम प्रतिगामी शक्तियां हमें बांटने की जुगत में लग गई हैं. उन्होंने एकजुट होने का आह्वान करते कहा कि जो एकजुट रहे वो चलते रहे, जो बंट गए वे मिट गए. एकजुटता नहीं होने के कारण हम पानीपत की तीसरी लड़ाई हार गए. अगर यह लड़ाई हम जीत जाते तो निश्चित ही भारत में अंग्रेज शासन नहीं आता.


 बीजेपी सांसद ने जातियों को लेकर विपक्ष को घेरा


बीजेपी सांसद ने कहा कि विपक्ष ने सत्ता पाने के लिए समाज को जातियों में बांटने की कोशिश की. आज भी कुछ शक्तियां जातिवाद में बांटकर सत्ता पर काबिज होने का षड्यंत्र रच रही हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां चुनावमूलक हैं, जातिवाद का चूर्ण देकर लोगों को भ्रमित करती हैं. वालंटियर्स को विपक्ष के इस नैरेटिव को धराशाही करना होगा और समाज को एकजुट करने में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी.


'नौ साल में विचार बदलने की सोच में हुए सफल'


त्रिवेदी ने कहा कि इन साढ़े 9 साल में हम विचार बदलने की सोच में सफल हुए हैं. पानीपत की भूमि से पीएम मोदी ने बेटी बचाओ,, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया था. आज देश में लोगों का बेटियों के प्रति नजरिया बदला है. उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी समाज को जाति-पाति में बांटने का कुचक्र चला रहे हैं. हमें उनके इस झूठे भ्रम जाल को समाप्त करना है. उन्होंने नारी शक्ति वंदन कानून की भी तारीफ की और कहा कि नवरात्रि से पहले पीएम मोदी ने नारी शक्ति को अधिकार देकर उनका सम्मान किया है. उनके नेतृत्व में देश गुलामी के प्रतिकों से पीछा छुड़ा रहा है. पिछली सरकारें सोचती रही और कर कुछ भी नहीं पाईं. मोदी ने जो सोचा वह करके दिखा दिया. हमें विकसित भारत के निर्माण में सहयोगी की भूमिका निभानी है.


सौर ऊर्जा में वर्ल्ड लीडर की भूमिका में भारत- त्रिवेदी


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सौर उर्जा का मुख्यालय गुरुग्राम में है. सौर उर्जा में भारत वर्ल्ड लीडर की भूमिका में है. भारत में हर रोज 37 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो रहा है. वाटर वे का निर्माण करना पीए मोदी की विकासात्मक सोच का परिणाम है. अमृतकाल में लिए गए संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का काम आप सभी वालंटियर्स की जिम्मेदारी है.


बीजेपी के ये नेता रहे मौजूद


इस मौके पर संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, प्रदेश मीडिया और सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, सोशल मीडिया सह प्रमुख रामबीर भाटी, प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, प्रदेश निर्माण समिति उपाध्यक्ष हरविन्द्र कोहली, हर्ष चतुर्वेदी, कलाकार बिन्दर दनौदा, प्रदीप बूरा, रमेश चहल, पूजा हुड्डा, कुमारी पम्मी मोटान सहित फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, झज्जर, नूंह और रेवाड़ी से सोशल मीडिया के वांलिटियर्स और पदाधिकारी उपस्थित थे.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)