Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन रहेगा या नहीं? दुष्यंत चौटाला ने कही ये बात
Haryana Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में BJP-JJP मिलकर चुनाव लड़ेगी या अलग-अलग इसपर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया आई है. वहीं उन्होंने चौधरी बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधा है.
![Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन रहेगा या नहीं? दुष्यंत चौटाला ने कही ये बात Lok Sabha Elections 2024 Haryana Dushyant Chautala talks about BJP JJP alliance in elections Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन रहेगा या नहीं? दुष्यंत चौटाला ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/37b52598763c7b3d68dd4dee63f415b31710044926077743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. बात करें हरियाणा की तो प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी या अलग-अलग इसपर चर्चाएं तेज होती जा रही है. इसी बीच डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया सामने आई है. लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर फैसला एनडीए की बैठक में फैसला होगा, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता. अगर बैठक नहीं होगी तो फैसला बाद में लिया जाएगा.
चौधरी बीरेंद्र सिंह पर चौटाला ने साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक बार उनसे ये पूछ लिजिए उन्होंने धमकी दी थी कि जेजेपी से गठबंधन नहीं तोड़ा तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा, उस बात को एक साल हो गया लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ी नहीं. वो तो बस तारीख पर तारीख दे रहे है. अगर उन्हें निर्णय लेना है तो वो अपनी राजनीतिक के तौर पर निर्णय ले, जननायक जनता पार्टी की चिंता छोड़ दें. अगर हमारा गठबंधन रहेगा तो मजबूती के साथ रहेगा. साढ़े चार साल में हमने हरियाणा की तरक्की में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
‘किसी को बताने और बोलने की जरूरत नहीं होगी‘
दुष्यंत चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि जिस दिन बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटेगा उस दिन किसी को बताने और बोलने की जरूरत नहीं होगी. उनकी और उनके परिवार की फ्रस्ट्रेशन तो ये दिखती है कि उचाना के अंदर विकास क्यों हुआ. उनके समय के अंदर उचाना कितना पिछड़ा था आज कितना आगे बढ़ा है. वो फ्रस्ट्रेशन वो गठबंधन के ऊपर निकालते है.
जबकि दोनों पार्टियों की गठबंधन सरकार ने हरियाणा के लोगों को कई सहूलियते दी है. 14 फसलों पर एमएसपी दी गई है. हरियाणा में हमारी सरकार ने सड़कों के नेटवर्क की बात हो चाहे, मेडिकल कॉलेज का नेटवर्क हो, चाहे वो कोई और व्यवस्थाएं हो सहूलियतें दी है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी का 11 मार्च को गुरुग्राम दौरा, CM खट्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, SPG ने संभाला मोर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)