(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: 'दर-दर पे जाकर दुआ...' दुष्यंत चौटाला शायराना अंदाज में किस पर साध रहे निशाना?
Haryana Lok Sabha Election: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सांसद बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस ज्वॉइन करने के तुरन्त बाद एक्स पर शायराना अंदाज में पोस्ट की है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.
Haryana Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है. हरियाणा में बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. हिसार से लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शायराना अंदाज में पोस्ट किया.
दुष्यंत चौटाला की शायरी के क्या है मायने
दर-दर पे जाकर दुआ बदलते हैं, लोग ख़ुद नहीं बदलते, ख़ुदा बदलते हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की इस शायरी के दो मायने निकाले जा रही है. जिसमें से पहला तो ये है कि वो सांसद बृजेंद्र सिंह पर तंज कर रहे है. दूसरा एनडीए में जाने की चर्चाओं के बीच उनका कुछ इशारा लग रहा है. हालांकि उन्होंने किसी का कोई नाम नहीं लिया है. इन उनकी पोस्ट से यही अंदाजा लगाया जा सकता है.
दर-दर पे जाकर दुआ बदलते हैं।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) March 10, 2024
लोग ख़ुद नहीं बदलते, ख़ुदा बदलते हैं।
इससे पहले गठबंधन पर दी थी प्रतिक्रिया
वहीं शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि गठबंधन पर फैसला एनडीए की बैठक में होगा, अगर इस बैठक में फैसला नहीं हुआ तो बाद में फैसला ले लिया जाएगा.
चौधरी बीरेंद्र सिंह पर भी बोला था हमला
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर भी निशाना साधा था उन्होंने कहा कि उचाना के अंदर विकास देखकर वे हताश है, उन्हें लगता है कि उचाना के अंदर विकास क्यों हुआ. इसी का फ्रसट्रेशन पर गठबंधन पर निकालते है. वहीं उन्होंने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह जेजेपी से गठबंधन न तोड़ने पर पार्टी से जाने के बात कहते है लेकिन एक साल बीत जाने पर भी उन्होंने पार्टी ने छोड़ी है.
यह भी पढ़ें: Brijendra Singh: कांग्रेस जॉइन करने के बाद बृजेंद्र सिंह की पहली प्रतिक्रिया, बताया क्या है BJP छोड़ने की वजह