Lok Sabha Election से पहले इस राज्य पर सीएम अरविंद केजरीवाल का फोकस, BJP-कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान
Lok Sabha Elections: आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की दिशा में काम कर रही है. AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डा. संदीप पाठक भी 3 दिन के हरियाणा दौरे पर रहने वाले है.
Haryana News: हरियाणा में अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव भी होने है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े जोरशोर से चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति तैयार करने में जुटी है. आम आदमी आदमी पार्टी ने भी हरियाणा पर अब अपना फोकस बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी अब तक करीब 4000 पदाधिकारियों की घोषणा कर चुकी है. लेकिन अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है. दूसरे दलों के सक्रिय कार्यकर्त्ताओँ को AAP अपने साथ मिलाने की जुगत में लग गई है.
AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डा. संदीप पाठक भी आज यानि 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक हरियाणा के दौरे पर रहने वाले है. पाठक यहां परिवार जोड़ो अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने वाले है.
30 लाख परिवारों के पहुंची AAP
राज्यसभा सदस्य व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढ़ाडा ने रविवार को दिल्ली में प्रसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम के बादशाहपुर से समाजसेवी एडवोकेट दिनेश यादव वहीं रेवाड़ी विधानसभा से सेवानिवृत्त एसडीओ अंतर सिंह, बीजेपी से एडवोकेट तरूण कुमार और विकास यादव ने आम आदमी आदमी ज्वाइन की है. सुनील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की मजबूती से तैयारी करने में जुटी है. प्रदेश में 15 अगस्त को परिवार जोड़ो अभियान की शुरूआत की गई थी. प्रदेश के गांवों और शहरों के वार्डों को मिलाकर 7959 यूनिट बनाई गई है. 7221 गांव और वार्डों में 30 लाख से ज्यादा परिवारों तक AAP ने पहुंच बनाई.
केजरीवाल ने राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से की मुलाकात
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी पिछले दिनों ही नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के पार्टी अध्यक्षों से मुलाकात की थी. इस दौरान इन राज्यों में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई. केजरीवाल ने इन प्रदेश अध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में हमारी सरकार नहीं उन राज्यों में जनता के मुद्दों को बड़े जोर शोर से उठाया जाएं.
यह भी पढ़ें: Punjab: सीएम मान का विपक्षी दलों पर आरोप, 'पाप उजागर होने के डर से 1 नवंबर की खुली बहस से भाग रहे'