Lok Sabha Elections 2024: 'आप' का मिशन हरियाणा, BJP को टक्कर देने की पूरी तैयारी, नियुक्त किए लोकसभा प्रभारी
Haryana Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा के अलावा अगले साल होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी 90 सीटों के लिए 90 प्रभारी भी नियुक्त किए हैं.
![Lok Sabha Elections 2024: 'आप' का मिशन हरियाणा, BJP को टक्कर देने की पूरी तैयारी, नियुक्त किए लोकसभा प्रभारी Lok Sabha Elections 2024 In India Aam Aadmi Party has appointed in-charges for ten Lok Sabha seats in Haryana Lok Sabha Elections 2024: 'आप' का मिशन हरियाणा, BJP को टक्कर देने की पूरी तैयारी, नियुक्त किए लोकसभा प्रभारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/8d728d205254ff354c29985eedf9a96f1696577390912743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा में बड़ी नियुक्ति की है. आप ने प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं. ये सभी 10 लोकसभा प्रभारी पंजाब सरकार (Punjab Government) में मंत्री हैं. पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार के 10 मंत्रियों को पड़ोसी राज्य हरियाणा के दस लोकसभा क्षेत्रों की चुनावी जिम्मेदारी दी गई है. लोकसभा प्रभारियों के अलावा पार्टी ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 90 प्रभारी भी नियुक्त किए हैं.
पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है. बलजिंदर कौर को हिसार लोकसभा सीट, चेतन सिंह जौरामाजरा को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट, हरभजन सिंह ईटीओ को करनाल लोकसभा सीट, कुलदीप सिंह धालीवाल को रोहतक लोकसभा सीट, अनमोल गगन मान को अंबाला लोकसभा सीट, ब्रह्म शंकर जिम्पा को फरीदाबाद लोकसभा सीट, लालजीत सिंह भुल्लर को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट, लाल चंद कटारूचक को गुरुग्राम लोकसभा सीट, डीसीपी बलकार सिंह को सिरसा लोकसभा सीट का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
चार हजार पदाधिकारियों की हुई थी नियुक्ति
बता दें कि अभी सितंबर महीने में ही आप ने हरियाणा में चार हजार से ज्यादा पदाधिकारियों को नियुक्त किया था. भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई थी. इस दौरान प्रदेश भर से राज्य, लोकसभा, विधानसभा और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के साथ नवनियुक्त सर्किल स्तर के पदाधिकारी भी पहुंचे थे.
2024 के चुनावों पर पूरा फोकस
आप का हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर पूरा फोकस है. इसके लिए पार्टी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. चुनावों को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जींद में एक शो और भिवानी में एक कार्यकर्त्ता सम्मेलन कर चुके हैं. इसके साथ ही पार्टी में पदाधिकारियों की नियुक्ति कर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Haryana: पाक क्रिकेटर हसन अली की पत्नी सामिया और बेटी हेलेना पहुंचीं गुरुग्राम, शादी के बाद पहली बार परिवार से मिलीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)